राजस्थान के दौसा से एक डराने वाला मामला सामने आया है. जहां स्कूल में पढ़ रहे 10वीं क्लास के छात्र की दिला का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, 16 साल का लड़का, जिसकी पहचान यतेंद्र उपाध्याय के तौर पर हुई है, दिल की बीमारी से पीड़ित था. एक दिन पहले ही उसका जन्मदिन था. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि, मौत की असल वजह का पता पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल सकेगा, मगर बच्चे के परिवारवाले पोस्टमॉर्टम के लिए राजी नहीं हैं.
पुलिस ने बताया कि, घटना के फौरन बाद निजी स्कूल का प्रशासन 16 साल के लड़के को बांदीकुई उप-जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि, यतेंद्र का दिल की बीमारी का इलाज चल रहा था. कल ही यानि 5 जुलाई को उसका जन्मदिन था.
दिल की धड़कन रुक चुकी थी...
जिस दौरान, स्कूल प्रशासन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचा, वहां डॉक्टर पवन जारवाल ड्यूटी पर तैनात थे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कि, स्कूल का स्टाफल घटना के बाद लड़के को अस्पताल लाया. जब उसकी जांच की तो दिल की धड़कन रुक चुकी थी. हमने उसे फौरन सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
अलवर में होगा अंतिम संस्कार
उन्होंने आगे बताया कि, लड़के के परिवारवालों का कहना है कि, लड़का दिल की बीमारी से पीड़ित था. लिहाजा उन्होंने पोस्टमॉर्टम के लिए सहमति नहीं दी, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा ये बात पुलिस वालों को बता दी गई..
वहीं पुलिस वालों का कहना है कि, लड़के के परिवार ने तय किया है कि, उसका अंतिम संस्कार अलवर में अपने पैतृक गांव में किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau