राजस्थान पुलिस की सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम व थाना माणक चौक पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 4 करोड़ 77 लाख के नकली नोट की बड़ी खेप पकड़ी है. कार्रवाई में दो आरोपियों खेमचंद और राजेश को गिरफ्तार कर नकली पिस्टल,एटीएम, सहकारिता के पट्टे, फर्जी सील, मोबाइल फोन भी बरामद किये गए है. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री बीएल सोनी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित विशेष अभियान के तहत पुलिस निरीक्षक श्री सूर्यवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक श्री राम सिंह, एसआई श्री जितेंद्र सिंह, हेड कॉस्टेबल दुष्यंत सिंह, कॉस्टेबल सर्वश्री शाहिद अली, सूरज बाली रामनिवास, मुकेश कुमार, हेमंत व शंकर की टीम गठित की गई.
सोनी ने बताया कि सीआईडी अपराध शाखा की टीम ने बुधवार को थाना माणक चौक पुलिस का स्थानीय सहयोग लेकर खेमचंद उर्फ शहनाज पुत्र श्रवण लाल (39) गांव नारद पुरा तहसील जमवारामगढ़ तथा राजेश बुनकर पुत्र मंगलचंद (19) गांव पालेडा तहसील जमवारामगढ़ को गिरफ्तार कर 4 करोड़ 77 लाख के नकली नोट की बड़ी खेप पकड़ी है हालांकि ये नोट बच्चो के खेलने वाले चूर्ण नोट जैसे है.
उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने नकली नोट दिखाकर ठगी का काम करना स्वीकार किया है. गिरफ्तार खेमचंद और राजेश पूर्व में एटीएम चोरी, हत्या,जाली नोट सप्लाई सहित कई गंभीर मामले में गिरफ्तार किए जा चुके है व अभी जमानत पर है.
Source : अजय शर्मा