राजस्थान में तूफान से 3 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

सवाई माधोपुर जिले में आये तूफान की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 50 लोग घायल हो गये.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सवाई माधोपुर जिले में आये तूफान की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 50 लोग घायल हो गये. खंडार थाना क्षेत्र के 17 मिल गांव में आज शाम तेज अंधड़ के कारण एक पक्का मकान धराशाही हो गया. मकान की पट्टियां गिरने से एक ही परिवार के 6 सदस्य मलबे के नीचे दब गए. वहीं सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाडा में तेज आंधी की वजह से दीवार गिरने से दो लोगो की मौत हो गई. वहीं 5 लोग घायल हो गए. कलेक्टर एसपी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. वहीं सूचना मिलने के साथ ही खंडार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से मलबे में दबे परिवार के सभी सदस्यों को बाहर निकाला.

बहरावण्डा खुर्द अस्पताल में भर्ती करवाया. उपचार के दौरान 14 वर्षीय बालिका आंसी की मौत हो गई. दोनों जगह पर तीन लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हुए हैं. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद परिवार के अन्य सदस्यों को सवाई माधोपुर रेफर कर दिया. आज शाम आए तेज आंधी के कारण जिले के कई इलाकों में भारी नुकसान की खबर है. सैकड़ों पेड़ और बिजली के पोल गिर गए. वहीं दर्जनों कच्चे मकान और टिन शेड व छप्परपोस घर धारासायी हो गए.

Source : News Nation Bureau

rajasthan death injured Savai Madhopur
Advertisment
Advertisment
Advertisment