राजस्थान में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसमी बीमारियों का कहर भी शुरू हो गया है. पूरे राजस्थान में जमकर बारिश हो रही है. राज्य में जगह-जगह जलभराव से बीमारियों ने दस्तक दे दी है. राज्य में डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू, स्क्रब टाइफस जैसे बीमारियों के केस मिलने लगे है. मौसम में बदलाव के साथ ही डायरिया, फूड प्वाइजनिंग, चिकनगुनिया वायरस जैसे मौसमी बीमारियों के मरीज अस्पतालों में आ रहे हैं. पिछले करीब 15 दिनों में अब तक 400 से अधिक डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. इनमे से चार लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले जयपुर में 300 से ज्यादा डेंगू के केस मिले हैं.
मौसम में बदलाव के कारण डेंगू, मलेरिया जैसे वायरल बीमारियों के केस मिलने लगे हैं. इसे देखते हुए देशभर में सरकारी व निजी अस्पतालों की ओपीडी में करीब 30 से 40 फीसदी तक मरीज बढ़ गए हैं.
यह भी पढ़ें: अजमेर में सामने आया विवादित वीडियो, भड़काऊ नारा लगाने वाले 3 गिरफ्तार
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में और बारिश होने की उम्मीद है. राजस्थान के हर जिलों में ऐसी ही हालात बन रहे हैं. राज्य के हर जिले से मौसमी बीमारियों के मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि समय पर अगर इन बीमारियों की रोकथाम नहीं किया गया तो हालात और बिगड़ सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- राजस्थान में मौसमी बीमारियों का कहर
- 15 दिनों में 400 से अधिक डेंगू के मरीज
- अकेले जयपुर में 300 से ज्यादा डेंगू के केस