Coronavirus (Covid-19): सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी व बामनवास क्षेत्र में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिलने के साथ ही प्रशासन द्वारा इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. गंगापुरसिटी नगर परिषद क्षेत्र सहित बामनवास क्षेत्र के सुकार, पट्टीकला व गढ़ी सुमेल में कर्फ्यू (Curfew) लागू कर दिया गया है. संक्रमित क्षेत्र इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है. क्षेत्र को पूरी तरह जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया गया है. कर्फ्यू लगने के साथ ही गंगापुरसिटी की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. कॉलोनियों को बेरिकेटिंग कर सील कर दिया गया और प्रशासन द्वारा लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान इमरेजेंसी में कहीं जाना है तो E- PASS के लिए ऐसे करें अप्लाई
आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई डोर टु डोर की जायेगी
क्षेत्र में कोरोना (Coronavirus (Covid-19), Lockdown Part 2 Day 1, Lockdown 2.0 Day one, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) संक्रमित मरीजों के मिलने को लेकर कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया व पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी आज गंगापुरसिटी पहुंचे. जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक सेवाओं व जरूरत की वस्तुएं आमजन तक पहुंचाने को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए. बैठक के दौरान विधायक रामकेश मीणा व चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे. कर्फ्यू के दौरान आमजन को आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने को लेकर कलेक्टर का कहना है कि लोगो को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई प्रशासन द्वारा डोर टू डोर की जायेगी.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी को मिल रही हैं सैकड़ों माता-पिता की दुआएं, जानिए क्या है पूरा मामला
कर्फ्यू के दौरान कहीं कोई दिक्कत नहीं आने दी जायेगी
अगर कोई व्यक्ति कंट्रोल रूम पर भी सब्जी, दूध या अन्य कोई जरूरी सामग्री की डिमांड करता है तो प्रशासन द्वारा उसे तुरंत पूरा किया जायेगा. कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि कर्फ्यू के दौरान कहीं कोई दिक्कत नहीं आने दी जायेगी. वहीं इस दौरान विधायक रामकेश मीना ने भरोसा दिया कि गंगापुरसिटी सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद लोगों तक डोर टू डोर निशुल्क भोजन निरंतर रूप से उपलब्ध करवाया जायेगा. इस दौरान कलेक्टर ने आमजन से भी सहियोग की अपील की है.