जैसलमेर (Jaisalmer) में सेना (Army) के ट्रक और टर्बो में भिड़ंत में 13 जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों में से कईयों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, सेना के ट्रक में कुल 21 जवान सवार थे जिसमें से 13 जवानों को गंभीर चोटें आई हैं. 3 से 4 जवानों को हेड इंजरी हुई है जिन्हें इलाज के लिए जोधपुर (Jodhpur) रेफर किया गया है. इस एक्सिडेंट में टर्बो चालक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक ये हादसा सोनू माइंस गांव के करीब हुआ. ट्रक सोनू माइंस से आ रहा था जबकि ट्रक जैसलमेर से रामगढ़ की ओर जवानों को लेकर जा रहा था. बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से सेना के ट्रक और टर्बो एक दूसरे को नहीं देख पाए और दोनों की भिड़ंत हो गई.
यह भी पढे़ं: बड़बोले पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख राशिद ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना 'मुसोलिनी-हिटलर' से की
घायल जवानों को सरकारी बस और 108 की सहायता से इलाज के लिए स्थानीय जवाहर अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया.
HIGHLIGHTS
जैसलमेर (Jaisalmer) में सेना (Army) के ट्रक और टर्बो में भिड़ंत.
सेना के कुल 13 जवान हुए घायल, कई की स्थिति गंभीर.
3 से 4 जवानों को हेड इंजरी हुई है जिन्हें इलाज के लिए जोधपुर (Jodhpur) रेफर किया गया है.
Source : अजय शर्मा