राजस्थान के पाली जिले में 2 ट्रकों के बीच आमने-सामने की भिड़त हो गई. जिसके बाद भीषण आग लग गया. जिसके बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. गनिमत रही कि इस आग में जानमाल की कोई नुकसान नहीं हुआ. घटना शनिवार की है.
बताया जा रहा है कि पाली नेशनल हाइवे 162 पर 2 ट्रकों की आमने -सामने भिड़ंत से भीषण आग लग गई. सुमरेपुर के पास नेतरा गांव की सरहद पर ट्रकों में आग लगने से हड़कंप मच गया. लोगों की सूचना पाकर शिवगंज और सुमेरपुर से दो दमकल की गाड़ियां पहुंची. काफी मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें: देश भर में 14,378 कोरोना के मरीज, 480 लोगों की मौत : स्वास्थ्य मंत्रालय
नेतरा गांव के ग्रामीणों ने दोनों ही गाड़ियों के ड्राइवरों को जलती हुई आग में जाकर बाहर निकाला. उन्हें सुमेरपुर सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. आग से करीब 2 घंटे तक नेशनल हाईवे बंद रहा. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.