राजस्थान के अलवर में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी, जिससे मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अनीश, विकास और धीरज के रूप में हुई है, तीनों सीकर के निवासी थे.
मशक्कत के बाद निकले शव
बता दें कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गया और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हालात इतने भयावह थे कि मृतकों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. जानकारी के अनुसार, विकास अपनी बिजली की दुकान का सामान लेने के लिए अपने चचेरे भाई धीरज और अनीश के साथ दिल्ली गया था. मंगलवार रात करीब 12 बजे उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई.
हादसे में तीन युवकों की गई जान
पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देतो हुए बताया है कि टक्कर जबरदस्त थी, कार बुरी तरह से ट्रक के अंदर घुसी हुई थी. इस हादसे में जान गंवाने वालों के शव बुधवार सुबह नौगावा सीएचसी लाया गया था. कार अनीश चल रहा था.
नोगावा थाना क्षेत्र के रसगन व बुर्जा के समीप यह दुर्घटना हुई थी. पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में मातम पसर गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस घटना की वजह पता लगाने में जुटी है.
सीकर में ट्रेलर और रोडवेज की आमने-सामने टक्कर
इधर, सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में बलारा तिराहे के पास मंगलवार सुबह एक रोडवेज बस और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई थी. इस हादसे के बाद सवारियों से भरी रोडवेज बस सड़क पर ही पलट गई, जिस कारण 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए.
इसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मिलकर एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को लक्ष्मणगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज किया गया. गनीमत रही की हादसे में किसी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी. वहीं हादसे की सूचना मिलने पर लक्ष्मणगढ़ डिप्टी दिलीप मीणा पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश की.