राजस्थान के अलवर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां दो दोस्त तालाब में डूब गए, जिसके चलते दोनों की मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना जिले के बड़ौदा कस्बे के पास ग्राम दिनार की है, यहां दो युवक साथ में बकरी चराने गए थे, इस दौरान यह हादसा हो गया. मृतकों में एक 12 वर्षीय दीपक भारती व दूसरा 15 वर्षीय मोहित कुमार है.
दोनों बकरियों को पानी पिलाने के लिए छोटे तलाब पर लेकर गए थे. बताया जा रहा है कि एक लड़के का बकरी को पकड़ते समय पैर फिसल गया और वो तलाब में गिर गया. अपने दोस्त को बचाने के लिए दूसरा लड़का भी पानी में उतरा लेकिन गहराई में जाने से वह भी डूब गया.
इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया. ग्रामीणों ने बताया कि दीपक भारती व मोहित कुमार अपनी बकरियों को चराने जंगल में गए हुए थे. गांव कैथवाडिया का बास के पास बने जोहड़ में बकरियों को पानी पिलाने के लिए लेकर गए.
तलाब में डूबने से गई दो की जान
पानी पिलाकर जब वो वापस खेतों की तरफ लौट रहे थे तभी एक लड़के का पैर फिसल गया और वो तलाब में गिर गया. अपने साथी को डूबता देख दूसरे बालक ने उसे बचाने का प्रयास करने लगा. तलाब की ज्यादा गहराई में जाने के कारण दोनों बालकों की डूबने से मौत हो गई.
बकरियां चराते समय हुआ हादसा
इस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे व दोनों बच्चों को जोहड़ में ढूंढने का प्रयास किया. जोहड़ की गहराई ज्यादा होने के कारण करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया.
पुलिस की मदद से बच्चों को बड़ौदा मेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पूरे परिवार को इस घटना ने झकझोर कर रख दिया है.