Advertisment

'सिनेमाघरो में फ़िल्में देखने जाती हो, इसलिए टुकड़े-टुकड़े होते है'

Aniruddhacharya Maharaj gave controversial statement on girls: लड़कियों के 35 टुकड़ों को लेकर जयपुर में अनिरुद्धाचार्य महाराज ने विवादित टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने लड़कियों को लेकर कहा है कि पढ़ाई लिखाई के बाद सिनेमाघरो में फ़िल्में देखने...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Aniruddhacharya Maharaj

Aniruddhacharya Maharaj( Photo Credit : File)

Advertisment

Aniruddhacharya Maharaj gave controversial statement on girls: लड़कियों के 35 टुकड़ों को लेकर जयपुर में अनिरुद्धाचार्य महाराज ने विवादित टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने लड़कियों को लेकर कहा है कि पढ़ाई लिखाई के बाद सिनेमाघरो में फ़िल्में देखने जाती हो इसलिए टुकड़े-टुकड़े होते है. जयपुर के स्टेच्यू सर्किल पर होटल हवेली गार्डन में आयोजित भागवत कथा में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने यह विवादित टिप्पणी की है. अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कथा को संबोधित करते हुए भक्तों को बताया कि अपने घर की बेटियां परिवार से पढ़ने-लिखने की कहकर घर से बाहर शहरों में फिल्में देखने और पॉपकॉर्न खाने चली जाती हैं. फिर एक दिन बिना बताए घर से ही चली जाती हैं और उसके 35 टुकड़े हो जाते हैं.

संस्कारी बनाने में दिया जाए जोर

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि अब यदि बेटियों को 35 टुकड़े होने से बचाना है तो उन्हें संस्कारवान बनाओ. उन्होंने आगे कहा कि बच्चे पैदा करना बड़ी बात नहीं है. बच्चे तो जानवर भी पैदा कर लेते हैं. बड़ी बात होती है उन्हें संस्कार देना. गलती माता-पिता की है, जो बच्चों को संस्कारित नहीं करते. इसलिए बेटियों को पढ़ाने-लिखाने के साथ संस्कारी भी बनाएं, ताकि समाज में कुरीतियों का अंत किया जा सके. नहीं तो ऐसे खौफनाक दृश्य देखने को मिलते रहेंगे.

वृंदावन धाम में चल रही कथा

बता दें कि गोविंदी देवी इंदरलाल डेरेवाला मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट और श्री गौ गौरी गोपाल सेवा संस्था समिति के तत्वावधान में जयपुर में गुरुवार से भागवत कथा चल रही है. जिसमें कथा व्यास वृंदावन धाम के अनिरुद्धाचार्य महाराज कथा कर रहें है. स्व. इंदरलाल डेरेवाला की 25वीं पुण्यतिथि की स्मृति में हो रही इस कथा में 19 दिसंबर को बाल लीला, माखनचोरी, गोवर्धन पूजा और छप्पन भोग के वाचन के दौरान अनिरुद्धाचार्य महाराज ने यह टिप्पणी की. वही 21 दिसंबर को नव योगेश्वर संवाद, अवधूतोपाख्यान, द्वादश स्कंध के बाद कथा का विश्राम होगा.

HIGHLIGHTS

  • अनिरुद्धाचार्य महाराज की विवादित टिप्पणी
  • फिल्में देखने जाती हैं लड़कियां
  • घर से फरार होने के बाद होते हैं 35 टुकड़े

Source : Lal Singh Fauzdar

Aniruddhacharya Maharaj
Advertisment
Advertisment
Advertisment