केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रविवार को बीकानेर जिला में श्रीडूंगरगढ़ तहसील के धोलियां गांव पहुंचे तो ग्रामवासियों ने कंधे पर उठा लिया। इसके बाद मंत्री जी ने जनसुनवाई की।
इस दौरान उनके पास फोन आया पर नेटवर्क नहीं होने पर बातचीत नहीं हो पाई। मंत्री को बातचीत करनी जरूरी थी लेकिन नेटवर्क के बार-बार गायब रहने की वजह से काफी मशक्कत करनी पड़ी।
ऐसे में ग्रामीणों ने पेड़ पर सीढ़ी लगाकर मंत्री को उपर चढ़ा दिया तब जाकर उन्होंने आराम से बातचीत की। नेटवर्क के लिए पेड़ पर चढ़कर बात करते हुए अर्जुनराम मेघवाल की तस्वीर वाइरल हो गई है।
ये भी पढ़ें: आर्मी चीफ बिपिन रावत का ऐलान, जल्द ही भारतीय सेना में महिलाओं को भी मिलेगा युद्ध लड़ने का मौका
Source : News Nation Bureau