दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी से पीड़ित अर्जुन को दुनिया का सबसे महंगा साढ़े सत्रह करोड़ का इंजेक्शन जयपुर के जेके लोन अस्पताल म लगाया गया, इसके बाद अब अर्जुन आम बच्चों की तरह जिंदगी जी सकेगा, जयपुर के जेके लोन अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रियांशु माथुर ने अर्जुन को जोलगेनेस्मा इंजेक्शन लगाया, दरअसल क्राउड फंडिंग के माध्यम से यह पैसा इकट्ठा किया गया था, अर्जुन की मदद के लिए आमजन और NGO भी आगे आए थे,जोलगेनेस्मा इंजेक्शन जेके लॉन अस्पताल पहुंचा, इंजेक्शन लगने से पहले अर्जुन के प्री-टेस्ट और पेपर वर्क कंप्लीट किया गया.
ये भी पढे़ं: Elon Musk ने इस भारतीय को निकाला था, अब IIT ग्रेजुएट ने खुद की खोली कंपनी, 249 करोड़ की फंडिंग
इस इंजेक्शन की कीमत आधी कर दी थी
इस इंजेक्शन की कीमत तकरीबन 16 करोड रुपए है लेकिन इंजेक्शन उपलब्ध करवाने वाली दवा कंपनी ने इसकी कीमत आधी कर दी है. इसके बाद तकरीबन साढ़े 8 करोड़ मे यह इंजेक्शन अर्जुन के इलाज के लिए उपलब्ध कराया गया है, इससे पहले ह्रदयांश के केस में भी कंपनी ने इस इंजेक्शन की कीमत आधी कर दी थी. बच्चे को स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी एक अनुवांशिक बीमारी है. इसमें रीढ की हड्डी और नसे प्रभावित होती हैं. इस बीमारीका इलाज जोलगेनेस्मा इंजेक्शन के द्वारा किया जाता है. इस इंजेक्शन की कीमत करोड़ों रुपए होती है.
स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी एक जेनेटिक बीमारी है
अर्जुन को इंजेक्शन लगा दिया गया है. अगले 24 घंटों तक चिकित्सकों के ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. दरअसल स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी एक जेनेटिक बीमारी है. इसके लिए मरीज का कमर से नीचे का हिस्सा बिल्कुल भी काम नहीं करता है. समय के साथ शरीर में कई तरह के बदलाव आना शुरू हो जाते हैं. इस बीमारी से जान जाने का भी खतरा बना रहता है.