Advertisment

सेना ने बीकानेर के एक गांव में छिपे विस्फोटक को निष्क्रिय किया

सेना ने बीकानेर के एक गांव में छिपे विस्फोटक को निष्क्रिय किया

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Army experts

Army experts( Photo Credit : ANI)

Advertisment

राजस्थान के बीकानेर जिले में सेना को छिपा हुआ विस्फोटक मिला है. जिसके बाद आर्मी एक्सपर्ट्स (Army experts ) ने विस्फोटक को एकांत में ले जाकर निष्क्रिय कर दिया. राजस्थान, बीकानेर के रक्षा विशेषज्ञ (PRO Defence, Bikaner, Rajasthan) ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां नल गांव के एक खेत में विस्फोटक छिपे (hidden explosive)  होने की सूचना मिली थी. आपको बता दें कि बीकानेर से करीब 8 किलोमीटर दूर नाल गांव के पास ही एक दिन पहले यानी रविवार सुबह तेज धमाका हुआ था, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया था. दरअसल, दो दिन पहले भी नाल थाना क्षेत्र में सेना को एक बम मिला था,​ जिसको एक्सपर्ट की मदद से  नष्ट किया गया था. सेना के इसके लगभग एक किलोमीटर के एरिया को खाली करवाया था. यहां तक कि पशुओं तक को बाहर निकाल दिया गया था.

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment