कोरोना वायरस और चीन के बीच तनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार मोदी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. राहुल गांधी के सवाल का बीजेपी भी करारा जवाब दे रही है. इस बीच राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot )ने कहा कि कांग्रेस विपक्ष को चुप कराने के लिए बीजेपी की चाल को सफल नहीं होने देगी.
राहुल गांधी के सवालों को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर सीएम गहलोत ने ट्वीट करके कहा, 'जब भी राहुल गांधी जी सरकार की गलत नीतियों पर सवाल उठाते हैं तो बीजेपी के नेता इतने क्यों भड़क जाते हैं? '
Why are the BJP leaders so much rattled whenever #RahulGandhi ji questions the Govt’s wrong policies? What kind of democracy does BJP want – one where nobody sees their mistakes & asks nothing?
1/— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 6, 2020
और पढ़ें: आतंकी केस: पूर्व डीएसपी दविंदर सिंह समेत 6 लोगों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट
उन्होंने आगे कहा,' बीजेपी किस तरह का लोकतंत्र चाहती है - एक जहां कोई भी अपनी गलतियों को नहीं देखता और कुछ नहीं पूछता है? राहुल जी वही कर रहे हैं जो एक जिम्मेदार विपक्षी नेता को करना चाहिए, राष्ट्रीय महत्व के मामलों पर जवाब मांगना, सलाह देना और सहयोग देना. कांग्रेस विपक्ष को चुप कराने के लिए बीजेपी को अपनी चाल में सफल नहीं होने देगी.'
#RahulGandhi ji is doing what a responsible opposition leader should do, seek answers, advice & offer cooperation on matters of national importance. INC would not let BJP succeed in its ploy to silence the opposition.
2/— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 6, 2020
दरअसल, राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ट्वीट करके मोदी सरकार को घेरा था. राहुल गांधी ने कहा था, 'लद्दाख के लोग कहते हैं: चीन ने हमारी जमीन ली. PM कहते हैं-किसी ने हमारी जमीन नहीं ली....कोई तो झूठ बोल रहा है.'
इसे भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुखर्जी की संदिग्ध मौत के मामले को उठाया, नेहरू पर साधा निशाना
राहुल गांधी के लगातार सवाल करने पर जेपी नड्डा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'राहुल गांधी रक्षा मामलों की स्थायी समिति की एक भी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन दुख की बात है कि वह लगातार देश को हतोत्साहित कर रहे हैं और हमारी फौजों की वीरता पर सवाल उठा रहे हैं. राहुल गांधी हर वो चीज कर रहे हैं, जो विपक्ष के किसी जिम्मेदार नेता को नहीं करनी चाहिए.'
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा, 'राहुल गांधी एक ऐसे गौरवशाली वंशवाद परंपरा से ताल्लुक रखते हैं, जहां रक्षा मामलों में समितियां मायने नहीं रखती हैं, सिर्फ आयोग काम करते हैं. कांग्रेस में ऐसे कई काबिल लोग हैं, जो संसदीय मामलों को समझते हैं, लेकिन वंशवाद के चलते ऐसे नेताओं को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. बहुत दुख की बात है.'
Source : News Nation Bureau