राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ के घर पर IT रेड पड़ी है. इनकम टैक्स की टीम उनके अपार्टमेंट में मौजूद है. खास बात ये है कि कल रात गहलोत के दूसरे करीबी राजीव अरोड़ा के घर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की कार्यवाही थी. जानकारी के मुताबिक 801 सोमदत्त अपार्टमेंट में धर्मेंद्र राठौड़ से पूछताछ चल रही है और IT की रेड भी वहीं चल रही है. जानकारी के मुताबिक घरों और दफ्तरों को मिलाकर दोनों नेताओं की कुल 22 जगहों पर छापेमारी की गई है. इस वक्त धर्मेंद्र राठौर सीएम गहलोत के राइट हैंड के तौर पर काम कर रहे हैं. धर्मेंद्र राठौड़ की गिनती गहलोत के मुख्य रण नीतिकारों में होती है.
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से कल रात 100 कैब बुक की गई थीं. सिक्योरिटी के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लोकल पुलिक की मदद ली थी जबकि धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के घर पर छापेमारी के लिए केंद्रीय बल की मदद ली गई थी. इसके अलावा दिल्ली के होटल फेयरमेंट भी छापेमारी की गई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेसी विधायक यहीं रखे जाने वाले थे. जानकारी के मुताबिक इसी होटल में कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी होने वाली थी.
माना जा रहा है कि ये रेड बीजेपी की तरफ से की गई है और आने वाले समय में कांग्रेस भी यही आरोप लगाने वाली है. ऐसे में राजस्थान की राजनीति में हलचल और तेज हो जाएगी. ये छापेमारी ऐसे समय में की गई है जब इस वक्त सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम के बीच चल रही तनातनी सबके सामने आ गई है. इस बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए विधायकों का सीएम निवास आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. मंत्री हरीश चौधरी, विधायक राजेंद्र गूढा और मंत्री ममता भूपेश समेत करीब 5 विधायक बैठक के लिए पहुंच गए हैं.
वहीं कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह राजस्थान में कांग्रेस सरकार को गिराने के अपने प्रयासों में सफल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हमारे सभी कांग्रेस विधायक और हमारे गठबंधन के विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं. ये सभी आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे.
Source : News Nation Bureau