राजस्थान ( Rajasthan ) में बढ़ते कोरोना केसों (Corona Case) को देखते हुए अशोक गहलोत सरकार ने नया कदम उठाया है. सरकार ने घर-घर में कोविड ट्रीटमेंट किट पहुंचाने का निर्णय किया है. इस किट में वह दवाइयां होंगी, जो कोरोना के हल्के लक्षण के समय मरीजों को दी जाती है. हालांकि इन किटों को पहली प्राथमिकता के आधार पर उन घरों में भिजवाया जाएगा, जहां कोविड मरीज है और होम आइसोलेशन में है, इसके अलावा उन एरिया में भी प्राथमिकता से वितरित करवाया जाएगा, जहां सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें : पंजाब के किसान संगठनों का फैसला, 8 मई को करेंगे लॉकडाउन का विरोध
राज्य में बुधवार को नए संक्रमित और नए रिकवर में बड़ा परिवर्तन आया दूसरी लहर के दौरान पहली बार नए रिकवर की संख्या नए संक्रमितों से अधिक पहुंच गई 16815 नए मामलों की तुलना में 17022 संक्रमित रिकवर हो गए हैं हालांकि मौतों को लेकर चिंता बनी हुई है, यह आंकड़ा एक दिन पहले के आंकड़े 154 से एक अधिक 155 दर्ज किया गया है सर्वाधिक 3301 मामलों सहित जयपुर में 43 की मौत हुई है कुल संक्रमित 685036, कुल मृतक 5021 और एक्टिव केस 196683 हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में कोरोना केस 48 लाख के पार,पिछले 24 घंटो में 57,640 नए मामले, 920 की मौत
इन जिलों में हुई मौतें
जयपुर 43, जोधपुर 20, उदयपुर 19, बीकानेर 8, पाली 8, गंगानगर, राजसमंद, सीकर, झुंझुनूं, करौली, नागौर, चित्तोडग़ढ़, दौसा, जालोर, प्रतापगढ़, अलवर 7, कोटा 6, बाड़मेर और डूंगरपुर 5-5, अजमेर 4, भरतपुर,सिरोही ,टोंक भीलवाड़ा, झालावाड़ में एक-एक मौत
इन जिलों में मिले संक्रमित
जयपुर 3301, उदयपुर 1452, जोधपुर 1401, अलवर 901, गंगानगर 836, बांसवाड़ा 133, टोंक 131, सिरोही 111, जालोर 82, कोटा 678, बीकानेर 609, हनुमानगढ़ 602, सीकर 561, चूरू 529, अजमेर 457, चित्तोडग़ढ़ 467, जैसलमेर 410, भीलवाड़ा 390, सवाईमाधोपुर 345, झालावाड़ 341, बारां 324, दौसा 312, धौलपुर 302, डूंगरपुर 295, प्रतापगढ़ 258, पाली 250, बाड़मेर 245, राजसमंद 211, करौली 210, नागौर 198, झुंझुनूं 187, भरतपुर 148, बूंदी 138,
बता दें कि कोरोना से राजस्थान की हालत खराब है, यहां संक्रमितों की संख्या को देखते हुए और उसे रोकने के लिए अशोक गहलोत सरकार ने घर-घर कोरोना किट पहुंचाने का फैसला किया है.
HIGHLIGHTS
- कोरोना केस में बीच अशोक गहलोत सरकार पर बड़ा फैसला
- सरकार ने घर-घर में कोविड ट्रीटमेंट किट पहुंचाने का निर्णय किया है
- किट में वह दवाइयां होंगी, जो कोरोना के हल्के लक्षण के समय मरीजों को दी जाती है