राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से भजनलाल सरकार पर बड़े आरोप लगाते हुए जुबानी हमला बोला है. अशोक गहलोत ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रदेश में भाजपा सरकार लोगों को विरोध प्रदर्शन करने से रोक रही है. इतना ही नहीं कई युवाओं व सोशल वर्कर ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से और उनके कार्यालय में आकर इसकी शिकायत भी की है. उन्हें युवाओं ने शिकायत की है कि वे राजधानी जयपुर में धरना प्रदर्शन करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी जा रही है. लोग बेरोजगारी भत्ता, राजीव गांधी युवा मित्र बहाली, रोजगार व अन्य मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें सरकार के दवाब की वजह से प्रशासन अनुमति नहीं दे रहा है. वहीं, कई बार धरना प्रदर्शन के लिए आरक्षित शहीद स्मारक से भी युवाओं को बल प्रयोग कर भगा दिया जाता है, जो सही नहीं है.
कई युवाओं एवं एक्टिविस्टों ने मेरे कार्यालय में आकर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि वो बेरोजगारी भत्ता, रोजगार, राजीव गांधी युवा मित्र बहाली, भर्तियों की घोषणा जैसे मुद्दों पर जयपुर में धरना प्रदर्शन करना चाहते हैं परन्तु प्रशासन उन्हें सरकार के दबाव में अनुमति नहीं दे…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 8, 2024
राजस्थान सरकार पर अशोक गहलोत ने लगाए आरोप
इसके साथ ही पूर्व सीएम ने लिखा कि लोकतंत्र में जनता का अधिकार है कि वह अपने हक के लिए शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर सकते हैं. इसलिए सरकार व पुलिस प्रशासन इस तरह की अलोकतांत्रिक कार्यप्रणाली को ना अपनाएं और जनता को उनके लोकतांत्रिक हक का इस्तेमाल करने दें.
यह भी पढ़ें- जयपुर में अपराधी बेखौफ, फिल्मी स्टाइल में पॉपुलर यूट्यूबर्स को किया किडनैप
मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक
आपको बता दें कि 10 जुलाई को राजस्थान में बजट पेश होने वाला है. इससे पहले मंगलवार को राजधानी जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली कर रहे हैं. इस बैठक में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भी चर्चा होने वाली है. विधायक दल की इस बैठक में बजट सत्र के साथ ही अन्य कई मुद्दों को लेकर रणनीति तैयारी की जाएगी. इसके बाद शाम 5 बजे से लेकर 6 बजे तक नवनिर्वाचित विधायकों के लिए प्रशिक्षण सत्र किया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
- कहा- प्रदेश में युवाओं को धरना प्रदर्शन की नहीं मिल रही अनुमति
- प्रशासन पर सरकार बना रही है दवाब
Source : News Nation Bureau