Advertisment

टोंक पुलिस दल पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल; आठ आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के टोंक शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ अभियान में लगे एक पुलिस दल पर कुछ लोगो ने हमला कर दिया जिससे तीन पुलिस वाले घायल हो गये.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Tonk of Rajasthan

टोंक पुलिस दल पर हमला( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान के टोंक शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ अभियान में लगे एक पुलिस दल पर कुछ लोगो ने हमला कर दिया जिससे तीन पुलिस वाले घायल हो गये. उपमुख्यमंत्री और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाही की जायेगी जबकि भाजपा ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. सूत्रों के अनुसार घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कसाई मोहल्ले में उस समय घटित हुई जब कुछ लोगो ने सादा वर्दी में आये तीन पुलिसकर्मियों की स्थानीय व्यक्ति राशिद के साथ कथित हाथापाई का विरोध किया.

पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना को गंभीरता से लिया गया है और टोंक के पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है. पुलिस महानिदेशक ने जयपुर में बताया कि कफ्र्यू का पालन सुनिश्चित करने के लिये पुलिस दल क्षेत्र में गश्ती कर रहा था. वहां कुछ युवकों से पुलिस ने पूछताछ की. उनके बीच में कुछ नोंकझोक हुई. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने अपने अनुसार स्थिति पर व्याख्या की और पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि टोंक पुलिस अधीक्षक को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि लोगों के बीच फिर से कोई भ्रम न पैदा हो.

टोंक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि घटना में घायल हुए तीन पुलिस कर्मियों कांस्टेबल राजेन्द्र, रामराज और भागचंद को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया और हमले के मामलें में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में खलील, फराज, सानू, खालिद, शरीफर्ररहमान, आमद मियां और शहजाद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 :राजकार्य में बाधा :,332 :सरकारी कर्मचारी से मारपीट करने: और 307 :जानलेवा हमला: के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

मामले की जांच की जा रही और इसमें और भी लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है. उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ अभियान में ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस तरह के हमलों को कतई सहन नहीं किया जाएगा. टोंक से विधायक पायलट ने इस मामले को लेकर दो ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह टोंक में पुलिसकर्मियों पर दुर्भाग्यपूर्ण हमले की निंदा करते हैं और घायल सिपाहियों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, कोरोना वारियर’’ पर हमले को कतई सहन नहीं किया जाएगा.

पायलट के अनुसार इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. प्राथमिकी में जिन सात लोगों के नाम थे उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है. पायलट के अनुसार,'जो लोग भी हिंसा में संलिप्त होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ ने आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि टोंक के कसाई मोहल्ले में कर्फ़्यू के दौरान लोगों को घरों में रहने के लिए समझाने गए पुलिसकर्मियों पर हमले की वह कड़ी निंदा करते हैं. पूनियाँ ने इस बारे में राज्यपाल कलराज मिश्र से हस्तक्षेप का अनुरोध किया है. राज्यपाल को हालात से अवगत कराते हुए उन्होंने राज्य में स्थिति बिगड़ने का आरोप लगाया.

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus Tonk lockdown 2.0 Rajast
Advertisment
Advertisment