भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश, दो घुसपैठिए मारे गए

अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने इस घटना के बाद घुसपैठियों के पास से दो पिस्तौल, पाकिस्तानी मुद्रा एवं हेरोइन एवं अन्य चीजें बरामद कीं.

author-image
nitu pandey
New Update
bsf

भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश, दो घुसपैठिए मारे गए( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर जिले में बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने इस घटना के बाद घुसपैठियों के पास से दो पिस्तौल, पाकिस्तानी मुद्रा एवं हेरोइन एवं अन्य चीजें बरामद कीं.

उपमहानिरीक्षक (राजस्थान सीमा) मदन सिंह राठौड़ ने बताया कि श्रीगंगानगर सेक्टर में ख्यालीवाला सीमा चौकी के पास दो व्यक्ति बाड़ के समीप आते दिखाई दिये. उन्होंने कहा कि गश्त पर तैनात गार्ड ने उन्हें ललकारा और उन्हें लौट जाने को कहा. लेकिन उन्होंने चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया . इस पर गश्ती दल ने उन पर गोली चला दी.

इसे भी पढ़ें: सुशांत केस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले- BJP चुनावी फायदे के लिए देश के एक्टर को बिहारी अभिनेता बना दिया

उन्होंने बताया कि फायरिंग में दोनों घुसपैठिये मारे गये. बीएसएफ को घुसपैठियों के पास से दो पिस्तौल, कुछ कारतूस और मैगजीन, एक एक किलोग्राम हेरोइन के आठ पैकेट, नाइटविजन उपकरण और 13000 रुपए मूल्य की पाकिस्तानी मुद्रा मिलीं.

और पढ़ें: कंगना रनौत को मिला VHP का साथ, विनोद बंसल ने कहा-आज ये देखकर बाला साहेब ठाकरे जी की आत्म रो रही होगी

राठौड़ के अनुसार घुसपैठियों में से एक के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त शाहबाज अली के रूप में हुई है. दूसरे की पहचान नहीं हुई है. एक महीने से थोड़ा अधिक समय में यह ऐसी दूसरी घटना है. बाड़मेर जिले में बखासर में बीकेडी चौकी पर सात अगस्त को बीएसएफ के हाथों एक पाकिस्तानी नागरिक मारा गया था. वह बाड़ पार करने का प्रयास कर रहा था. 

Source : Bhasha

rajasthan BSF Terrorists
Advertisment
Advertisment
Advertisment