राजस्थान के बाड़मेर में हुए हादसे से सभी लोग सदमें में हैं. रविवार को यहां राम कथा सुनाए जाने के दौरान अचानक पंडाल गिर गया जिसमें 14 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि कीब 50 लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदना जताते हुए जांच के आदेश दिए. वहीं केंद्रीय मंत्री और बाड़मेर से सांसद कैलाश चौधरी भी सोमवार को घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. घायलों का हाल लेने के बाद उन्होंने इस हादसे पर संवेदना जताते हुए कहा, ये हादसा बेहद दर्दनाक था. मैं प्रशासन के साथ बातचीत कर रहा हूं. मैंने गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री से भी बात की है. मुख्यमंत्री की तरफ से जो मुआवजा राशी का ऐलान किया गया है वो प्रभावितों तक पहुंच चुका है.
यह भी पढ़ें: आज संसद में अमित शाह पेश करेंगे जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधित बिल, जानें क्या है ये विधेयक
Barmer: Union Minister and Barmer MP, Kailash Chaudhary visits the hospital where those injured in yesterday's pandal collapse are currently receiving treatment. #Rajasthan pic.twitter.com/v89gESzzJN
— ANI (@ANI) June 24, 2019
Union Minister&Barmer MP, Kailash Chaudhary: The incident is painful. I offer my condolences to the departed souls&their family members.I am in contact with the administration. I have spoken to Home Minister Amit Shah&CM. The compensation announced by CM has reached the affected. pic.twitter.com/ZbycZSnNRg
— ANI (@ANI) June 24, 2019
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जांच के आदेश देने के साथ-साथ मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया था वहीं 2-2 लाख रुपए घायलों को दिए जाने का ऐलान किया गया था.
यह भी पढ़ें: बिहार: चमकी बुखार से मचा हाहाकार, आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
इससे पहलसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर संवेदना जताई थी.