Advertisment

इश्क का चढ़ा ऐसा जुनून, प्रेमिका के चक्कर में पाकिस्तान से भारत पहुंचा प्रेमी

Barmer News: सीमा से भारत में घुसे पाकिस्तानी युवक को पाक रेंजर्स वापस लेने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में बाड़मेर पुलिस पाकिस्तानी नागरिक की निगरानी में जुटी हुई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Barmer News
Advertisment

सीमा हैदर की तरह इस बार पाकिस्तान से एक प्रेमी सरहद पार कर राजस्थान के बाड़मेर में घुस आया. इसके बाद हालात इस कदर बिगड़ गये कि अब पाक रेंजर्स युवक को वापस लेने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में बाड़मेर पुलिस पाकिस्तानी नागरिक की निगरानी में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक मामला भारत-पाक सीमा से जुड़े सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना नवतला क्षेत्र का है. यहां पाकिस्तान के सिंध प्रांत का 21 वर्षीय जगसी कोली 24 अगस्त की रात को अपनी प्रेमिका से मिलने पाकिस्तान के ही सीमावर्ती गांव खारोदा पहुंचा था.

बीएसएफ को दिया चकमा

हालात उस वक्त बदल गए जब प्रेमिका के परिजनों द्वारा देखे जाने के डर से वह भारत की ओर भागने लगा और अंधेरे में भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया. हैरानी की बात तो यह है कि युवक बीएसएफ पोस्ट को चकमा देकर भारत में करीब 25 किलोमीटर तक चला गया.

इस तरह खुल गई पोल 

इसके बाद पाकिस्तानी नागरिक ने 25 अगस्त की सुबह ग्रामीणों से थारपारकर जाने वाली बस के बारे में पूछा, तो ग्रामीणों को शक हुआ. फिर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस और बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक जगसी कोली को गिरफ्तार कर लिया. जागसी के पास सिर्फ दो सिम कार्ड, एक मोबाइल फोन और एक डायरी मिली है. 

पाकिस्तान नहीं दिखा रहा रुचि

भारत में मौजूद सभी सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी नागरिक से पूछताछ की. लेकिन उसके पास कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिला. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उसे बाड़मेर पुलिस के हवाले कर दिया. इसी बीच जब भारत ने पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की थी, तब भारत ने जागसी को वापस भेजने की बात कही थी. लेकिन, अभी तक पाक रेंजर्स की ओर से कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई है. 

जागसी बार-बार पुलिस से गुहार लगा रहा है कि उसे उसके गांव जाने दिया जाए. फिलहाल जागसी को बाड़मेर के बाखासर थाने के हवाले कर दिया गया है. अब बाखासर पुलिस के जवान दिन-रात ड्यूटी कर पाकिस्तानी नागरिक की निगरानी में लगे हुए हैं. 

बाखासर थाना प्रभारी ने कही ये बात

बाखासर थाना प्रभारी विशन सिंह ने आजतक को बताया कि जागसी करीब 2 महीने पहले कंटीली तारें पार कर पाकिस्तान से भारत आया था. पूछताछ में कोई खास वजह सामने नहीं आई है. अब उसे वापस पाकिस्तान भेजने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए दिल्ली स्तर पर बातचीत जारी है.

barmer
Advertisment
Advertisment
Advertisment