भंवरी देवी हत्याकांड मामले में शनिवार को एक चौंका देने वाला ख़ुलासा हुआ है। इस केस के एक आरोपी ने दवा किया है कि भंवरी देवी अभी भी ज़िदा है।
शनिवार को भंवरी देवी के अपहरण और हत्या की मुख्य कड़ी मानी जाने वाली इन्द्रा बिश्नोई ने जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान बताया कि भंवरी देवी ज़िदा है और बेंगलुरू में रह रही है।
आरोपी इन्द्रा बिश्नोई के वकील ने भी इस बात का समर्थन किया और कहा कि सीबीआई को नहर से जो कंकाल मिले थे वो भंवरी के नहीं थे और फ़रेंसिक रिपोर्ट में भी इसको लेकर कोई निर्णायक सबूत नहीं मिले हैं।
बता दें कि 3 जून को ही भंवरी देवी हत्या मामले में आरोपी इन्द्रा बिश्नोई को मध्यप्रदेश के देवास से गिरफ्तार किया गया था।
भंवरी देवी हत्याकांड: मुख्य आरोपी इंदिरा विश्नोई को राजस्थान ATS ने मध्य प्रदेश से किया गिरफ्तार
कोर्ट में जब ये बात कही गई तो सीबीआई हंसने लगी। बचाव पक्ष ने कहा, ये सिर्फ सीबीआई का मत है कि भंवरी देवी मर चुकी है। और उनका ये मत गवाहों के दिए गए बयान के आधार पर बने हैं।
वकील ने कहा, सीबीाई ने बताया कि चार महीने तक ग़ायब रहने के बाद भंवरी देवी का कंकाल नहर से पाया गया। यहां तक कि परिक्षण रिपोर्ट में भी ये साफ़ नहीं हो पाया है कि वो कंकाल भंवरी देवी के ही थे। इसका मतलब तो ये भी हो सकता है कि वो ज़िदा है।
हालांकि इंद्रा बिश्ननोई को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इससे पहले वो सीबीआई की हिरासत में थी।
आयकर रिटर्न भरने के लिए 1 जुलाई से आधार होगा अनिवार्य
Source : New State Bureau