Advertisment

Biporjoy Cyclone: गुजरात के बाद अब इस राज्य में तबाही लाया बिपरजॉय, बाढ़ जैसे हालात

Biporjoy Cyclone: देश के तटीय राज्यों में तबाही मचाने के बाद अब चक्रवाती तूफान बिपराजॉय राजस्थान में कहर बरपा रहा है...राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Biporjoy Cyclone

Biporjoy Cyclone( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Biporjoy Cyclone: अरब सागर में उठा चक्रवात तूफान बिपरजॉय गुजरात के बाद अब राजस्थान में तबाही मचा रहा है. यह बिपरजॉय का ही असर है कि रेगिस्तान में पहली बार बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं. IMD वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने दिल्ली में कहा कि चक्रवात अभी दक्षिणी राजस्थान के मध्य में है. आज शाम तक इसका प्रभाव रहेगा. दक्षिणी राजस्थान में आज अति भारी बारिश हो सकती है. कल मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में 2-3 दिनों में बारिश होगी. अरब सागर से आने वाली हवाओं के कारण दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश हो रही है. पूर्वी भारत में 2-3 दिनों में मानसून आने की संभावना है.

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का जिक्र

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने मन की बात कार्यक्रम में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि अभी दो-तीन दिन पहले हमने देखा कि देश के पश्चिमी हिस्से में कितना बड़ा चक्रवात आया... तेज हवाएं, भारी बारिश. कच्छ में चक्रवाती तूफान बिपर्जोय ने भारी तबाही मचाई है. लेकिन कच्छ के लोगों ने जिस साहस और तैयारी के साथ इतने खतरनाक चक्रवात का मुकाबला किया, वह भी उतना ही अभूतपूर्व है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कभी दो दशक पहले आए विनाशकारी भूकंप के बाद कच्छ को कभी न उबर पाने वाला कहा जाता था... आज वही जिला देश के सबसे तेजी से विकास करने वाले जिलों में से एक है. मुझे विश्वास है कि कच्छ के लोग बाइपरजॉय चक्रवात से हुई तबाही से तेजी से उभरेंगे.

प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का नियंत्रण नहीं

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का नियंत्रण नहीं है, लेकिन आपदा प्रबंधन की जो ताकत भारत ने वर्षों में विकसित की है, वह आज मिसाल बन रही है. प्राकृतिक आपदाओं से मुकाबला करने का एक बड़ा तरीका है प्रकृति का संरक्षण। आजकल मानसून के समय में इस दिशा में हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है इसलिए आज देश 'कैच द रेन' जैसे सामूहिक प्रयास कर रहा है.

Source : News Nation Bureau

Biporjoy cyclone biporjoy cyclone direction biporjoy cyclone live tracking biporjoy cyclone live tracking windy What Is Biporjoy Cyclone
Advertisment
Advertisment
Advertisment