Rajasthan News: राजस्थान से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक लड़की को दिनदहाड़े उसके परिवार के सामने कुछ लोग उठाकर ले जा रहे हैं. इतना ही नहीं यह देख वहां मौजूद लोगों ने वीडियो तो बनाया, लेकिन लड़की और परिवार की मदद के लिए कोई सामने नहीं आया.
बीच सड़क पर लड़की को किया किडनैप
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना हमारे सामने आई है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, लड़की ने इसी महीने नवंबर में घर से भागकर लव मैरिज की है. कपल ने परिवार के खिलाफ जाकर 11 नवंबर को शादी रचाई. जिसके बाद लड़की को लेकर लड़का अपने घर चला गया. लड़के पक्ष ने तो बहू के रूप में लड़की को स्वीकार कर लिया, लेकिन लड़की पक्ष इसके खिलाफ दिख रहे हैं.
बहू को ससुरालवालों के सामने उठाकर ले गए लोग
लड़के का नाम कुलदीप है, जो बालोतरा का रहने वाला है. वहीं, लड़की की पहचान सिवाना निवासी मंजू के रूप में हुई है. शादी कर लड़का-लड़की एसपी ऑफिस भी पहुंचे और अपनी सुरक्षा की मांग की थी. बावजूद इसके मंदिर जाते हुए लड़की को पूरे परिवार के साथ कुछ लोग उठाकर अपने साथ स्कॉर्पियो में बैठाकर ले गए.
यह भी पढ़ें- Weather Update: चक्रवाती तूफान की चेतावनी, पहाड़ी राज्यों पर बर्फबारी, जानें किन बदलावों से गुजर रहा मौसम
सवालों के घेरे में पुलिस प्रशासन
यह आशंका जताई जा रही है कि लड़की पक्ष वालों ने अपनी बेटी का किडनैप कराया है. लड़की-लड़के पहले ही सुरक्षा की मांग कर चुके थे, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई थी. अब लड़की की किडनैपिंग के बाद से पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में है. हालांकि जैसे ही बदमाश लड़की को किडनैप कर ले गए. लड़के और उसके परिवारवालों ने तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस भी लड़की का पता करने में जुट चुकी है.
अब तक नहीं चल पाया लड़की का पता
इन सबके बीच यहां सवाल यह उठता है कि लड़का-लड़की की सुरक्षा मांगे जाने के बाद भी उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गई. राजस्थान से यह पहला मामला नहीं है, जब लव मैरिज करने पर इस तरह से किडनैप किया गया हो. वहां लव मैरिज करने पर किडनैपिंग, हत्या जैसे मामले लगातार सामने आते रहते हैं. फिलहाल पुलिस लड़की की तलाशी में जुटी हुई है. अब तक लड़की का कुछ भी पता नहीं चल पाया है.