Advertisment

By Election: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल

Rajasthan By Election: कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने राज्य में होने वाले सभी सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा गुरुवार तड़के की.

author-image
Suhel Khan
New Update
Congress Party Candidates

कांग्रेस (File Photo)

Advertisment

Rajasthan By Election: राजस्थान में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस बुधवार देर शाम सात उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की. इनमें झुंझनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खिंसवार, सलूंबरी (एसटी) और चोरासी (एसटी सीट) के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ साथ 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.

जिसके लिए 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी. इसमें राजस्थान में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि झारखंड में एक चरण में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं उपचुनाव के लिए मतदान भी इसी दिन यानी 13 नवंबर को ही होगा.

ये भी पढ़ें: Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में चार और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 14 चढ़े पुलिस के हत्थे

जानें कांग्रेस ने किस सीट से किसे बनाया उम्मीदवार

कांग्रेस की ओर से राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी की गई सूची में झुंझुनू से अमित ओला को टिकट दिया गया है. जबकि रामगढ़ से आर्यन जुबैर को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं दौसा सीट से दीन दयाल बैरवा और देवली-उनियारा से कस्तूर चंद मीना को टिकट दिया है. जबकि खिंसवार से रतन चौधरी और सलूंबर (एसटी) सीट से रेशमा मीना को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं चोरासी (एसटी) विधानसभा सीट से महेश रोत को चुनावी मैदान में उतारा है.

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख ने दी शुभकामनाएं

इसी के साथ राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद डोटासरा ने सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और जीत की अग्रिम शुभकामनाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि उपचुनाव में जनता कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाकर जन मुद्दों को मजबूती देगी. विफल भाजपा सरकार को सबक सिखाएं."

ये भी पढ़ें: Cyclone Dana: डाना चक्रवात से पश्चिम बंगाल में भारी बारिश, एयरपोर्ट बंद, सैकड़ों ट्रेनों कैंसिल

इन राज्यों में होना है उपचुनाव

बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ 15 राज्यों में उपचुनाव होना है. इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, असम, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, मेघालय और सिक्किम शामिल हैं. बता दें कि उपचुनाव के दौरान तीन संसदीय सीटों पर भी उपचुनाव के लिए मतदान होगा, इनमें केरल की वायनाड, उत्तराखंड की केदारनाथ और महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय सीट शामिल है. वायनाड में 13 नवंबर तो केदारनाथ और नांदेड़ में 20 नवंबर को वोटिंग होगी.

ये भी पढ़ें: Sikandar Raza: सिकंदर रजा नहीं T20I का सबसे तेज शतक है इस गुमनाम खिलाड़ी के नाम

congress maharashtra election assembly-by-election Maharashtra Assembly Election By Election Jharkhand Assembly Election Jharkhand Election
Advertisment
Advertisment
Advertisment