Advertisment

बोरवेल में 150 फीट गहराई में फंसा मासूम, मौके पर रेस्‍क्‍यू टीम लेक‍िन आ रही है ये द‍िक्‍कत

Borewell incident in Dausa: खेलते समय एक बच्‍चे का पैर फ‍िसला तो वह सीधा बोरवेल में जाकर ग‍िर गया. 5 साल का यह मासूम बोरवेल में 150 फीट की गहराई में अटका हुआ है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
dausa borewell

बोरवेल में ग‍िरा 5 साल का मासूम

Advertisment

Borewell incident in Dausa: खेलते समय एक बच्‍चे का पैर फ‍िसला तो वह सीधा बोरवेल में जाकर ग‍िर गया. 5 साल का यह मासूम बोरवेल में 150 फीट की गहराई में अटका हुआ है. रेस्‍क्‍यू टीम वहां पहुंच गई है. यह घटना राजस्‍थान के दौसा ज‍िले की है. 

दौसा एक बार फिर बोरवेल में गिरने की घटना सामने आई है. दौसा जिले के पापड़दा में 5 साल का मासूम आर्यन खेल रहा था. खेलते समय उसका पैर फ‍िसला तो सीधे वह बोरवेल में ग‍िर गया और 150 फीट की गहराई में फंस गया. जब इस घटना के बारे में ज‍िला प्रशासन को पता लगा तो वह आनन-फानन में मौके पर पहुंची. जेसीबी ने आसपास खुदाई शुरू कर दी है ज‍िससे क‍ि बोरवेल के समानांतर खोदा जा सके. इस खुदाई के बाद बच्‍चे के पास पहुंचा जाएगा. तब तक बच्‍चे को बचाने की ज‍िम्‍मेदारी ज्‍यादा है और सभी मासूम की सलामती की दुआ कर रहे हैं.  

 

यह भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड, इन राज्यों में आज भी बरसेंगे बदरा

मौके पर पहुंचा ज‍िला प्रशासन 

घटना की सूचना मिलने पर नांगल डिप्टी एसपी चारूल गुप्ता मौके पर पहुंचे. बच्चे के बोरवेल में गिरने की जानकारी मिलने पर दौसा विधायक डीसी बैरवा भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन को मुस्‍तैदी से काम करने के न‍िर्देश द‍िए. प्रशासन बच्‍चे को बचाने की हरसंभव कोश‍िश कर रहा है. 

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी के सुलगते बयान पर INDIA गठबंधन दो फाड़, पक्ष-विपक्ष में खिंची बयानों की तलवारें

पाइप से पहुंचाई जा रही है ऑक्‍सीजन 

उधर जिला प्रशासन पूरी तरह मशक्कत करके उस बच्चे को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू कर चुका है. बच्चे के बोरवेल में गिरने की बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.फिलहाल बोरवेल के अंदर पाइप डालकर बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेश के लिए दो जेसीबी मशीन मौके पर पहुंच गई. इसके अलावा अन्य टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है.असली परेशानी तो शाम ढलने के बाद आ रही है जब अंधेरा हो गया है. 

local news Dausa rajasthan 150 Feet Deep Borewell Rescue
Advertisment
Advertisment
Advertisment