Advertisment

अजमेर: शहीदों की श्रद्धांजलि सभा में आपस में भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता

अजमेर में भी शहर कांग्रेस की ओर से स्टेशन रोड स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. इसमें तमाम बड़े नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने शहीदों को नमन किया. लेकिन इसी बीच अचानक कांग्रेसी कार्यकर्या आपस में भीड़ गए और हाथापाई करने लगे.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
आपस में भिड़ें कांग्रेस कार्यकर्ता

आपस में भिड़ें कांग्रेस कार्यकर्ता( Photo Credit : (फोटो-NewsNation))

Advertisment

भारत-चीन के बीच हुई झड़प में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों पर श्रद्धांजलि दी गई. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के आह्वान पर आज प्रदेश व्यापी शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रखा गया था. अजमेर में भी शहर कांग्रेस की ओर से स्टेशन रोड स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. इसमें तमाम बड़े नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने शहीदों को नमन किया. लेकिन इसी बीच अचानक कांग्रेसी कार्यकर्या आपस में भीड़ गए और हाथापाई करने लगे.  इतना ही नहीं दोनों ओर से खूब लात घूंसे भी चले और एक कार्यकर्ता बूरी तरह घायल भी हो गया. जानकारी के मुताबिक, श्रद्धांजलि सभा मे आगे आगे आकर फोटो खिंचवाने को लेकर कार्यकर्ताओं में यह मारपीट हुई है.

ये भी पढ़ें: #MaiBhiSainik मुहिम: चीन के खिलाफ देशभर में गुस्सा, #BoycottChina की तेज हुई आवाज

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने इस घटनाक्रम को बेहद अफसोसजनक बताते हुए कहा कि मारपीट कर रहे दोनों लोग पार्टी के पदाधिकारी नहीं है वे केवल कार्यकर्ता मात्र है. लेकिन पार्टी के आयोजन में इस तरह की गंभीर अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जैन ने तत्काल प्रभाव से जांच कमेटी गठित करते हुए दोनों से जवाब तलब किया है. उसके बाद उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Source : News Nation Bureau

congress rajasthan Congress workers galvan valley Martyrs
Advertisment
Advertisment