मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद में जुटे मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, जातियों को साधने की कोशिश

कांग्रेस अनुभवी और युवा नेताओं को साधने की रणनीति के साथ ही लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल विस्तार करने की योजना पर काम कर रही है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद में जुटे मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, जातियों को साधने की कोशिश

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Advertisment

मुख्‍यमंत्री और उपमुख्‍यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद राजस्‍थान में अब मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद शुरू हो गई है. कांग्रेस अनुभवी और युवा नेताओं को साधने की रणनीति के साथ ही लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल विस्तार करने की योजना पर काम कर रही है. मंत्रिमंडल विस्‍तार में जातीय समीकरणों का विशेष ध्यान रखा जाएगा. फिलहाल आइए जानते हैं क्‍या है विधानसभा में जातीय तस्‍वीर-

राजस्थान में मुख्‍यमंत्री और उपमुख्‍यमंत्री के शपथग्रहण के बाद सरकार ने किसानों की कर्जमाफी जैसे बड़े फैसले लिए. साथ ही ब्यूरोक्रेसी और पुलिस अफसरों के तबादलों का दौर भी चल रहा है. मगर सियासी गलियारों में सबसे अधिक चर्चा है मंत्रिमंडल विस्तार की. मंत्रिमंडल विस्‍तार में देरी होने पर बीजेपी चुटकी ले रही है कि राज्‍य में दो पावर जोन होने के कारण मंत्रिमंडल विस्तार अटक रहा है. कांग्रेस का कहना है कि मुख्‍यमंत्री और उपमुख्‍यमंत्री मिलकर राहुल गांधी से सलाह मशविरा करेंगे और उसके बाद जल्‍द ही मंत्रिमंडल विस्‍तार का रास्‍ता साफ हो जाएगा. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी अपना विपक्ष वाला काम करे, सरकार का काम अब हम पर छोड़ दे.

विधानसभा में जातीय गणित
बीजेपी और कांग्रेस ने इस चुनावों में सबसे ज्यादा टिकट जाट और राजपूतों को दिए थे. बीजेपी की तुलना में कांग्रेस के इसी बिरादरी के उम्मीदवार ज्यादा जीतकर आए। दूसरी ओर, बीजेपी का परम्परागत वोट माने जाने वाले राजपूत जीते तो कांग्रेस से भी, पर बीजेपी से जीतने वालों की संख्या ज्यादा रही. कांग्रेस के 32 में से 16 जाट प्रत्‍याशी चुनाव जीतकर आए, वहीं बीजेपी के 29 में से मात्र 11 प्रत्‍याशी जीते. बीजेपी के 26 राजपूत प्रत्याशियों में से 10 ने चुनाव जीता, वहीं कांग्रेस के 15 में से 7 ने जीत
दर्ज की.

किस पार्टी के कितने जातिगत उम्मीदवार जीते
जाट 33

  • भाजपा 11
  • कांग्रेस 16
  • बसपा 01
  • सीपीएम 02
  • आरएलटीपी 01
  • निर्दलीय 02

ब्राह्मण 18

  • भाजपा 08
  • कांग्रेस 09
  • निर्दलीय 01

यादव 03

  • कांग्रेस 01
  • बसपा 01
  • निर्दलीय 01

सिंधी 01

  • भाजपा 01

रावणा राजपूत 02

  • भाजपा 01
  • कांग्रेस 01

वैश्य 17

  • भाजपा 09
  • कांग्रेस 06
  • आरएलडी 01
  • निर्दलीय 01

मुस्लिम 08

  • कांग्रेस 07
  • बसपा 01

राजपूत 19

  • भाजपा 10
  • कांग्रेस 07
  • बसपा 01
  • अन्य 01

माली 02

  • भाजपा 01
  • कांग्रेस 01

गुर्जर 08

  • भाजपा 00
  • कांग्रेस 07
  • बसपा 01

अनुसूचित जाति 35

  • भाजपा 12
  • कांग्रेस 20
  • अन्य 03

अनुसूचित जनजाति 33

  • भाजपा 10
  • कांग्रेस 15
  • अन्य 08

15वीं विधानसभा में यह रहेगा विधायकों का जातिगत गणित

  • जाट 33
  • ब्राह्मण 18
  • राजपूत 19
  • वैश्य 17
  • गुर्जर 8
  • मुस्लिम 8
  • माली 2
  • यादव 3
  • कुमावत 2
  • रावणा राजपूत 2
  • सिंधी 1
  • अन्य 1
  • अनुसूचित जनजाति 33
  • अनुसूचित जाति 35
  • अन्य पिछड़ा वर्ग 17

कुल: 199

Source : Lal Singh Fauzdar

congress rajasthan election rajasthan sachin-pilot Ashok Gehlot rajasthan cabinet Cabinet Expansion In Rajasthan
Advertisment
Advertisment
Advertisment