Advertisment

गहलोत ने BJP पर सरकार गिराने का लगाया आरोप तो कटारिया ने किया पलटवार

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले फिर से सियासी हलचल बढ़ गई है. सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में एक बार फिर से सरकार गिराने का खेल शुरू होने वाला है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
कोरोना वायरस: इन राज्यों से आने वालों को दिखानी होगी नेगेटिव रिपोर्ट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot)( Photo Credit : ANI Twitter)

Advertisment

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले फिर से सियासी हलचल बढ़ गई है. सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में एक बार फिर से सरकार गिराने का खेल शुरू होने वाला है. महाराष्ट्र में भी सरकार गिराने की चर्चाएं चल रही हैं. मुख्यमंत्री गहलोत के सरकार गिराने की साजिश वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष भाजपा गुलाबचंद कटारिया ने पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत सरकार में विधायक असंतुष्ट हैं. लावा तो फूटेगा ही.

कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इससे पहले बीजेपी की ओर से सरकार गिराने की कोशिश के गवाह कांग्रेस नेता अजय माकन रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन भी जुड़े हुए थे. इस घटना के दौरान होटल में 34 दिन तक अजय माकन हमारे विधायकों के साथ रहे थे.

उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि हमारे विधायकों को बैठाकर चाय-नमकीन खिला रहे थे और बता रहे थे कि 5 सरकार गिरा दी है और छठी भी गिराने वाले हैं. उनका मनोबल बढ़ाने के लिए धर्मेंद्र प्रधान जजों से बातचीत करने की बातें कर रहे थे. गहलोत ने आगे कहा कि अमित शाह ने करीब एक घंटे तक हमारे विधायकों से मुलाकात की थी. शाह ने ही पांचवीं के बाद छठी सरकार गिरा देने की बात कही थी.

राजस्थान सीएम ने आगे कहा कि इस पूरी घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस नेता अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला, अविनाश पांडे यहां आकर बैठ गए थे. इन्होंने नेताओं को बर्खास्त करने का फैसला किया तो तब सरकार बची. राजस्थान की जनता चाहती थी कि किसी भी हाल में सरकार गिरनी नहीं चाहिए. कांग्रेस विधायकों को प्रदेश के लोग फोन कर कह रहे थे कि सरकार गिरनी नहीं चाहिए. लोग कह रहे थे कि चाहे 2 महीने लग जाए, लेकिन राजस्थान की सरकार नहीं गिरनी चाहिए.

Source : News Nation Bureau

BJP congress cm-ashok-gehlot sachin-pilot Gulabchand Kataria
Advertisment
Advertisment
Advertisment