Advertisment

BJP पर सरकार गिराने का आरोप लगे रहे CM अशोक गहलोत नहीं थाम पा रहे आंतरिक कलह!

सूत्रों के हवाले की खबर सामने आई है कि अशोक गहलोत के खिलाफ फिर से कुछ विधायक लामबंद हो गए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Ashok Gehlot

BJP पर सरकार गिराने का आरोप लगे रहे गहलोत नहीं थाम पा रहे आंतरिक कलह!( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान (Rajasthan) में भारतीय जनता पार्टी पर उनकी सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचने और विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अपनी पार्टी के अंदर की आंतरिक कलह का थाम नहीं पा रहे हैं. सूत्रों के हवाले की खबर सामने आई है कि अशोक गहलोत के खिलाफ फिर से कुछ विधायक लामबंद हो गए हैं. सूत्रों का कहना है कि विरोधी खेमे के 15 से 20 विधायक मुख्यमंत्री के विरोध में एकजुट हुए हैं.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में नए और पुराने कांग्रेसियों का विवाद फिर शुरू हुआ, दिग्विजय के ट्वीट से राजनीति तेज

सूत्रों के अनुसार, निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों को भी साथ लेने की कवायद हो रही है. अब तक निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों को सरकार में जगह नहीं मिल सकी है. कांग्रेस आलाकमान को हालांकि गहलोत ने मंत्रिमंडल विस्तार के लिए सूची भेज रखी है. लेकिन आलाकमान गुटबाज़ी बढ़ने और बगावत के डर से कोई निर्णय नहीं ले सका है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के अंदर राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग तेज, सोनिया ने पार्टी सांसदों के साथ की बैठक

ऐसे में मंत्री पद या राजनीतिक नियुक्ति नहीं मिलने से कई समर्थक विधायक नाराज़ होने लगे हैं. सूत्रों का कहना है कि जिनकी नाराज़गी को गहलोत विरोधी खेमा भुनाने में फिर से जुटा है. सूत्रों के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह राजस्थान में भी बगावत के प्रयास हो रहे है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार की सभी यूनिवर्सिटी के एग्जाम रद्द, कोरोना के कारण सरकार ने लिया बड़ा फैसला

उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा में इस वक्त कुल 200 विधायक हैं, जिनमें से कांग्रेस के विधायकों की संख्या 107 है. राज्य के 13 में से 12 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी कांग्रेस को है. जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास 72 विधायक हैं. हालांकि कांग्रेस अक्सर आरोप लगाती रही है कि बीजेपी उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है और विधायकों को 15-20 करोड़ रुपये का लालच दिया जा रहा है. 

यह वीडियो देखें: 

congress Sonia Gandhi cm-ashok-gehlot rajasthan-congress rajasthan
Advertisment
Advertisment