राजस्थान की 199 सीटें पर हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बुरी तरह हराकर कांग्रेस ने करीब-करीब राज्यों की सत्ता पर कब्जा बना लिया है. चुनाव आयोग के परिणामों के मुताबिक कांग्रेस 98 सीट जीत चुकी है जबकि 1 सीट पर वो बढ़त बनाए हुई है. वहीं बीजेपी को सिर्फ राज्य में 73 सीटों से संतोष करना पड़ा. हालांकि अगर दोनों पार्टियों के बीच वोट प्रतिशत की बात करें तो इसमें बेहद कम अंतर हैं. राज्य में कांग्रेस को जहां 39.3 फीसदी वोट मिले हैं वहीं बीजेपी को 38.3 फीसदी लोगों ने वोट किया है लेकिन बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस के वोट प्रतिशत परिणामों में ज्यादा तब्दील हुए हैं. मायावती की पार्टी बीएसपी को राज्य में जहां 6 सीटें मिली है वहीं अन्य के खाते में कुल 26 सीटें गई हैं.
इस चुनाव में आए नतीजे ने इसबार भी राजस्थान की परंपरा बरकरार रखी जिसके तहत वहां एक सत्ताधारी पार्टी को जनता सिर्फ पांच साल के लिए ही चुनती है और चुनाव आते ही विपक्ष को सत्ता चलाने के लिए चुन लेती है.
वसुंधरा राजे ने बीजेपी की हार स्वीकार की
मुख्यमंत्री और राज्य में बीजेपी का चेहरा वसुंधरा राजे ने हार स्वीकार कर ली है और इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे के बाद कहा. हमने पांच सालों में बहुत काम किया और उम्मीद है कि अब आने वाली सरकार भी इन कामों को आगे बढ़ाएगी'.
हालांकि वो खुद झालरापाटन से चुनाव जीत गई हैं. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट चुनाव जीत गए हैं. दोनों क्रमश: सरदारपुरा और टोंक क्षेत्र से चुनाव मैदान में थे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र ने मुख्यमंत्री राजे के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कुछ सप्ताह पहले ही बीजेपी छोड़ी थी लेकिन उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी के शंभू सिंह खेतासर को हराकर सरदारपुरा से जीत गए, जबकि राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने बीजेपी के यूनुस खान को हराकर जीत दर्ज की है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में खान बीजेपी के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार थे.
सरकार बनाने के लिए बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक
कांग्रेस ने राजस्थान में करीब-करीब बहुमत हासिल कर लेने के बाद सरकार बनाने के लिए बुधवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है. कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि पार्टी ने नए मुख्यमंत्री पर निर्णय लेने के लिए बुधवार को नव निर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। राज्य कांग्रेस प्रमुख सचिन पायलट ने कहा, 'राजस्थान मामलों के प्रभारी कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल बैठक के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं. पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वेणुगोपाल से मुलाकात की है।
जीत से गदगद राहुल, कहा कार्यकर्ताओं, किसानों और युवाओं की जीत
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को आए नतीजों में तीन राज्यों में पार्टी की जीत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं, किसानों और युवाओं को बधाई दी. राहुल ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा को हराया है।
Source : News Nation Bureau