Advertisment

Rajasthan News: 'देश का सबसे ज्यादा भट्ठा बाबाओं ने बैठाया', यह क्या बोल गए कांग्रेस विधायक?

Rajasthan News: कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने देश के बाबाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि देश का अगर किसी ने सबसे ज्यादा भट्ठा बैठाया है तो यह बाबाओं ने बैठाया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
श्रवण कुमार
Advertisment

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस विधायक द्वारा साधु-संतों पर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि देश का सबसे ज्यादा भट्ठा अगर किसी ने बैठाया है तो बाबाओं ने बैठाया है. कांग्रेस विधायक यही नहीं रुके, जब सत्तापक्ष ने इसका विरोध किया तो उन्होंने कहा कि नाराज मत हो बाबा और आगे बोलते गए. बता दें कि कांग्रेस विधायक के इस बयान को लेकर सत्तापक्ष माफी की मांग कर रहे हैं तो वहीं विधानसभा की कार्यवाही से श्रवण कुमार के द्वारा दी गई आपत्तिजनक टिप्पणी का क्लिप हटा दिया है. 

कांग्रेस विधायक ने बाबाओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक ने कहा कि देश का अगर किसी ने सबसे ज्यादा भट्ठा बैठाया है तो वह बाबाओं ने बैठाया है. हमारे सामने इसके कई उदाहरण हैं, आसाराम, राम रहीम भी जेल में हैं. जैसे ही श्रवण कुमार ने यह बयान दिया बीच में ही बीजेपी विधायक बाबा बालक नाथ ने आपत्ति जताई और रोकते हुए कहा कि जो अमेरिका से जर्सी गाय आई है, वो कौन लेकर आया है. उसे कांग्रेस लेकर आई थी. इस का जवाब देते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि और देश में बाबाओं को कौन लेकर आया है. दोनों के बीच पलटवार चलता रहा. आखिर में सदन के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी आपत्ति जताते हुए श्रवण कुमार को चुप होने के लिए कहा. 

यह भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas 2024: पीएम मोदी ने कारगिल नायकों को दी श्रद्धांजलि, शहादत को किया सलाम

हंगामे के बीच सदन को किया गया स्थगित

कांग्रेस विधायक के बाबाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासी पारा हाई हो चुका है. बीजेपी नेता कांग्रेस विधायक से माफी की मांग करने लगे. जिसके बाद दोनों पक्ष अपनी सीटों पर खड़े हो गए और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे. इस बीच श्रवण कुमार ने माफी भी मांगी. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी. वहीं, जब दोबारा विधानसभा शुरू हुआ तो कांग्रेस नेता पारीक ने सदन में कहा कि वह स्पीकर के द्वारा श्रवण कुमार के बाबाओं पर टिप्पणी को कार्यवाही से हटाने के फैसले का सम्मान करते हैं. 

hindi news rajasthan news in hindi Rajasthan news today Rajasthan vidhan sabha congress mla shravan kumar
Advertisment
Advertisment