राजस्थान में कोरोना वायरस जांच क्षमता बढ़कर 16,250 प्रतिदिन हुई

राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस की जांच क्षमता बढ़कर 16,250 हो गई है और इस माह के अंत तक से 25000 जांच प्रतिदिन कर लिया जाएगा. राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा ने यह जानकारी दी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
covid 19

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान सरकार ने कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस की जांच क्षमता बढ़कर 16,250 हो गई है और इस माह के अंत तक से 25000 जांच प्रतिदिन कर लिया जाएगा. राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 3.27 लाख से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें- 28 मई से कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ चलाएगी अभियान, इन परिवारों को 10 हजार रुपए देने की होगी मांग

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस मरीजों का रिकवरी अनुपात अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर है. राज्य में रिकवरी अनुपात लगभग 57 प्रतिशत है और यह 60 प्रतिशत तक रहा है. उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर दो बजे तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7173 हो गई जिनमें से 3860 लोग ठीक हो चुके हैं और 3424 लोगों को तो अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है.

यह भी पढ़ें- COVID-19: यहां कल से खुलेंगे कुछ होटल और रेस्तरां, कर्फ्यू में भी दी गई ढील 

इस समय राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 3150 रोगी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संवेदनशील तरीके से काम कर रही है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर से आने वाले हर व्यक्ति के लिए 14 दिनों के घर पर या संस्थागत रूप से पृथक रहना अनिवार्य किया हुआ है, ताकि बाहर से आने वाले व्यक्ति से संक्रमण ना फैल सके. राज्य में इस समय 35 हजार से ज्यादा लोग संस्थागत यानी सरकारी पृथकवास में में हैं.

Source : Bhasha

Rajasthan Government covid-19 corona-virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment