राजस्थान में कोरोना का कोहराम जारी, एक ही दिन में मिले कोविड-19 के 139 मामले

राजस्थान में महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) को कोहराम दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. यहां शनिवार को ही कोरोना के करीब 139 केस पॉजिटिव मिले. इसमें जयुपर के 80 और रामगंज के 77 मरीज थे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
covid 19

corona virus( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

राजस्थान में महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) को कोहराम दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. यहां शनिवार को ही कोरोना के करीब 139 केस पॉजिटिव मिले. इसमें जयुपर के 80 और रामगंज के 77 मरीज थे. जयपुर में कोरोना अब पॉश इलाके तक पहुंच गया है वहीं कल टोंक में भी एक साथ 20 नए मामले सामने आए है. इसके बाद कोरोना वायरस के मामले में यहां का आंकड़ा 47 पहुंच गया है. वहीं बताया जा रहा है कोरोन के नए मरीज मिलने के बाद टोंक इस मामले में उभर कर सामने आ रहा है.

राजस्थान में अब 50 साल से ज़्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों को फील्ड से हटाकर कार्यालयों में किया तैनाा जाएगा. इस सिलसिले में राजस्थान के DGP डॉ भूपेंद्र सिंह ने सभी रेंज आई जी और जयपुर, जोधपुर के पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: Corona Lockdown का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब ड्रोन से नजर रख रही है पुलिस

बता दें कि देश में कोरोना वायरस धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में हजार नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर  7,529 पहुच गया है 242 मौत दर्ज की गई है. इस बीच राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का दो और सप्ताह यानि अप्रैल के अंत तक के लिये बढ़ना तय माना जा रहा है.

शनिवार को राज्यों के बीच इस बात को लेकर सहमति भी बन गई है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आठ हजार के पार हो गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राज्य सरकारों को लॉकाडाउन के उल्लंघन को नियंत्रित करने के लिये कदम उठाने और लोगों के समाजिक मेल जोल से दूरी सुनिश्चित करने के लिये कहा है.

Jaipur covid-19 corona-virus coronavirus rajasthan Corona Virus Lockdown Corona Positive cases coronavirus covid19 Ramganj
Advertisment
Advertisment
Advertisment