देशभर में लॉकडाउन के बावजूद भी महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) पर रोक नहीं लग पा रही है. राजस्थान में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. झुंझुनू में 2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है. इसके बाद यहां कोविड-19 (Covid-19)मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. झुंझुनू सीएमएचओ प्रताप सिंह दुतड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों ही नए कोरोना पॉजिटिव केसों को इलाज के लिए झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
झुंझुनू जिले का गुढ़ा गोडजी कस्बा कोरोना हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. गुढ़ा गोडजी कस्बे में रविवार को दिन में एक कोरोना पॉजिटिव का केस सामने आया. लेकिन रात होते-होते एक मरीज और इस वायरस की चपेट में आ गया. इन दोनों मामलों के बाद झुंझुनू जिले की संख्या बढ़कर हो गई 39, जिससे चिकित्सा विभाग की चिंता भी गहरा गई है.
और पढ़ें: राजस्थान में आज से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू, जानिए अब क्या कर सकते हैं और क्या नहीं
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में सामने आए 1,553 नए मामलों के साथ देश में सोमवार सुबह तक कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,265 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. मंत्रालय ने अपने मॉर्निग अपडेट में कहा, 'वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 14,175 है. वहीं महामारी के चलते अब तक 543 मौतें हो चुकी हैं.'
महाराष्ट्र कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के सबसे अधिक 4,203 मामलों और 223 मौतों के आंकड़ों के साथ महामारी के प्रकोप से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला राज्य बना हुआ है. इसके बाद 45 मौतों और 2,003 मामलों के साथ दिल्ली का स्थान है. राजस्थान में अब तक 1,478 मामले व 14 मौतें और तमिलनाडु में 1,477 मामले व 15 मौतें देखने को मिली हैं.