राजस्थान: ईरान से लौटे सभी 484 भारतीयों की हुई घर वापसी, Quarantine सेंटर हुआ खाली

CoronaVirus (Covid-19): राजस्थान के जैसलमेर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. यहां ईरान से लौटे 484 भारतीय अपने घर भेजे जा चुके हैं. बता दें इन सभी भारतीयों को आर्मी वेलनेस सेंटर में रखा गया था. इन सभी को 5 विशेष विमानों की मदद से ईरान से एयरलिफ्ट कि ग

author-image
Vineeta Mandal
New Update
corona covid 19

corona virus( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

CoronaVirus (Covid-19): राजस्थान के जैसलमेर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. यहां ईरान से लौटे 484 भारतीय अपने घर भेजे जा चुके हैं. बता दें इन सभी भारतीयों को आर्मी वेलनेस सेंटर में रखा गया था. इन सभी को 5 विशेष विमानों की मदद से ईरान से एयरलिफ्ट कि गया था. इसमें 33 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे लेकिन अब सभी स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. आखिरी 6 ईरानी भारतीय गुरुवार को अपने घर लेह भेजे गए,जिसके बाद पूरी तरह ये क्वाराइंटिन सेंटर खाली हो गया.

बता दें कि देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 56,342 हो गयी है. इसमें से 37,916 कोरोना पॉजिटिव हैं. देश भर में अब तक 16,539 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि मरने वालों की संख्या शुक्रवार सुबह तक 1886 हो गयी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, गोवा और मणिपुर देश मे कोरोना से मुक्त राज्य बना हुआ है.

और पढ़ें: राजस्थान में शराब की दुकानें खोलने पर बोला हाईकोर्ट, हर दुकान पर लगेगा आबकारी अधिकारी?

वहीं पंजाब में 1644 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 149 को डिस्चार्ज किया गया है, 28 की मौत हुई है . राजस्थान में यह आंकड़ा 3427 हो गई है, इनमें से 1596 को डिस्चार्ज किया गया है, 97 की मौत हो गई है.

उधर, आंध्र प्रदेश में कोरोना से पीड़ित लोंगो की संख्या 1847 हो गयी है, जिसमें में से 780 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि यहां मरने वालों की संख्या 38 पहुंच चुकी है. असम में शुक्रवार सुबह तक कोविड-19 वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 54 हो गई है, इनमें से 34 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. यहां सिर्फ एक की मौत हुई है.

बिहार कोरोना से पीड़ितों की संख्या 550 पहुंच गया है, जिनमें से 246 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. पांच की मौत हुई है. चंडीगढ़ में यह संख्या 135 पहुंची है, जिनमें से 21 को डिस्चार्ज किया गया, एक की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में 59 मामले दर्ज किए गए हैं. 38 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. दादर एवं नागर हवेली में सिर्फ एक मामला अब तक दर्ज किया गया है.

इधर, दिल्ली में कोविड-19 वायरस का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार सुबह तक स्वास्थ मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 5980 लोग इस संक्रमित बीमारी से ग्रसित थे, जिनमें से 1931 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. लेकिन यहां मरने वालों की संख्या 66 हो चुकी है .

गुजरात कोरोना से पीड़ित लोगों के मामले में हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां अब तक 7012 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 1709 को डिस्चार्ज किया जा चुका है लेकिन यहां मरने वालों की संख्या 725 हो गयी है.

हरियाणा में यह आंकड़ा 625 पहुंचा है, 260 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 7 की मौत हुई है . हिमाचल प्रदेश में आंकड़ा 46 आ गया है, 38 को डिस्चार्ज किया गया है , दो की मौत हुई है.

जम्मू-कश्मीर में करोना से संक्रमित लोगों की संख्या 793 पहुंच चुकी है. 335 को डिस्चार्ज किया गया. 9 की मौत हुई है. झारखंड में 132 मामले अभी तक दर्ज किए गए हैं. 41 को डिस्चार्ज किया गया. तीन की मौत हुई है. कर्नाटक में आंकड़ा 705 पहुंच चुका है. 366 को डिस्चार्ज किया गया. 30 की मौत हुई है.

केरल में यह आंकड़ा आंकड़ा 530 पहुंचा है, 474 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, चार की मौत हुई है. लद्दाख में आंकड़ा शुक्रवार सुबह तक 42 हो चुका है. 17 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

मध्यप्रदेश में भी आंकड़ा 3252 पहुंच चुका है. 1231 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. 193 की मौत हुई है. महाराष्ट्र में अभी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. यहां 17974 लोग कोविड-19 वायरस से पीड़ित है, जिनमें से 3301 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अकेले महाराष्ट्र में 694 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

मेघालय में 12 मामले सामने आए हैं ,10 को डिस्चार्ज किया गया. एक की यहां मौत हुई है. मिजोरम में अब तक सिर्फ 1 मामला दर्ज किया गया हैं. उड़ीसा में 219 मामले सामने आये हैं, 62 को डिस्चार्ज किया गया है. दो की मौत हुई है. पुडुचेरी में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 9 है.

ये भी पढ़ें: दूसरे राज्‍यों से राजस्‍थान (Rajasthan) नहीं जा पाएंगे लोग, सीमाएं होंगी सील: अशोक गहलोत

तमिलनाडु में कोरोना पीड़ितों की संख्या 5409 हो गई है. यहां 1547 लोग को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. लेकिन यहां अब तक 37 लोगों की मौत भी हो चुकी है. तेलंगाना में यह आंकड़ा 1123 हो गया है , जिनमें से 650 को डिस्चार्ज किया गया है. 29 की मौत हुई है. त्रिपुरा में शुक्रवार सुबह तक कोरोना पीड़ितों की संख्या 65 पहुंची है, जिनमें से दो को अब तक अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

उधर उत्तराखंड में 61 मामले सामने आये हैं , इनमें से 39 को डिस्चार्ज किया गया है. एक की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या शुक्रवार सुबह तक 3071 हो गई है, जिनमें से 1250 को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. यहां 62 की अब तक मौत हो चुकी है. पश्चिम बंगाल में आंकड़ा 1548 पहुंच चुका है , 364 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है , यहां अब तक 151 की मौत हुई है.

coronavirus coronavirus-covid-19 Covdi-19
Advertisment
Advertisment
Advertisment