देशभर में अनलॉक की शुरूआत हुए कई दिन बीत चुके हैं ऐसे में अब 8 जून से मॉल और धार्मिक स्थल भी आमजनों के लिए खुल जाएगा. लेकिन राजस्थान सरकार ने ऐसा नहीं करने का फैसला किया है. महामारी कोरोना को देखते हुए गहलोत सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य में 8 जून से धार्मिक स्थल नहीं खोल जाएंगे.
हालांकि 8 जून से होटल, रेस्टोरेंट और शोपिंग मॉल को खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं. राज्य सरकार ने सख्त शर्तों के साथ कल्ब भी खोलने की मंजूरी दे दी है. इसे लेकर सकार ने जरूरी गाइडलाइन जारी कर दी है. साथ ही लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: बारां में विधायक की शादी की सालगिरह पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
इसी के तहत केंद्र सरकार के गाइडलाइंस के मुताबिक गहलोत सरकार (Gehlot government) ने अपने राज्य में होटल, मॉल्स, रेस्टोरेंट खोलने का फैसला लिया है. गहलोत सरकार ने कंटेनमेंट जोन को बाहर रखा है. यानी वहां जरूरी चीजों के अलावा ये सब नहीं खुलेंगे. इसके साथ ही गहलोत सरकार ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना वायरस को खुद से दूर रखने वाले हर कदम लोगों को उठाने होंगे. दुकानदार को भी नियम के तहत काम करना होगा.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9,887 नए मरीज सामने आने के साथ ही कोविड-19 के मामले 2,36,657 हो गए हैं. भारत में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,642 हो गई है. इनमें से सबसे ज्यादा 2,849 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं.
इसके बाद गुजरात में 1,190, दिल्ली में 708, मध्य प्रदेश में 384, पश्चिम बंगाल में 366, उत्तर प्रदेश में 257, तमिलनाडु में 232, राजस्थान में 218, तेलंगाना में 113 और आंध्र प्रदेश में 73 , कर्नाटक में 57 तथा पंजाब में 48 लोगों की मौत हुई है.