बुधवार को राजस्थान के दौसा में आयोजित भाजपा कार्य समिति की बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बिना नाम लिए ही बड़ा बयान दिया है. सभा के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि जो लोग गोमांस खाते हैं, वे संसद में भगवान शिव की तस्वीर दिखाते हैं. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बीजेपी नेता यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि भारत-चीन की लड़ाई की वजह से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव है, लेकिन राहुल गांधी चीनी राजदूत के साथ बैठते हैं. संसद में भगवान शिव की तस्वीर लेकर आते हैं वो संसद, जो गोमांस खाता है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. हालांकि सीपी जोशी ने सीधे तौर पर राहुल गांधी का नाम नहीं लिया, लेकिन बिना नाम लिए ही उन्होंने कांग्रेस नेता पर जुबानी हमला बोला है.
'जो लोग गोमांस खाते हैं, वे संसद में भगवान शिव की तस्वीर दिखाते हैं'
आगे विपक्ष पर हमला करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि अगर कोई हिंदुओं को आतंकवादी कहता है, तो कोई हिंदुओं को हिंसक बताता है. अगर कोई अयोध्या राम मंदिर का विरोध करेगा तो हम क्या चुप बैठेंगे? कोई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की त्वचा के रंग का मजाक बनाएगा ते हम क्या मूक दर्शक बने रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Budget 2024: रेल यात्रियों को मिल सकता बड़ा तोहफा, रिफंड और लग्जरी ट्रेनों को लेकर वित्त मंत्री ले सकती है बड़े फैसले
राहुल गांधी के संसद में दिए गए बयान पर मचा था बवाल
आपको बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भगवान शिव की फोटो लेकर कहा था कि यह अहिंसा की बता करते हैं, लेकिन जो खुद को हिंदू कहते हैं, वे नफरत, हिंसा और झूठ में लिप्त हैं. यह बयान राहुल गांधी ने भाजपा नेता की तरफ इशारा करते हुए कहा था. जिसके बाद खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बयान का विरोध किया था. वहीं, उनके इस बयान के बाद जमकर राजनीति हुई थी.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
HIGHLIGHTS
- सीपी जोशी का राहुल गांधी पर तंज
- कहा- जो लोग गोमांस खाते हैं, वे भगवान शिव की...
- राहुल गांधी के बयान के बाद मचा था बवाल
Source : News Nation Bureau