Jaipur का साइक्लिस्ट, स्टंट देख हैरान रह जाएंगे, सिर के बल चलाते हैं साइकिल, 3 बार वर्ल्ड चैम्पियन

करीब 14 साल पहले 2008 में साइकिल पर स्टंट करने की शुरुवात करने वाले लक्ष्य की माने तो परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते वक़्त उन्होंने सबसे पहले कुछ लोगों को साइकिल पर स्टंट करते देखा था।

author-image
Mohit Sharma
New Update
Jaipur

Jaipur ( Photo Credit : FILE PIC)

Advertisment

ये तस्वीर है जयपुर के अलबर्ट हाल के सामने की .. साईक्लिस्ट लक्ष्य करतब दिखा रहे हैं. जयपुर के 28 साल के लक्ष्य साइकिल से एक-दो नहीं बल्कि करीब 8 तरह के स्टंट दिखाते हैं। स्टंट भी ऐसे होते हैं कि उनके द्वारा सिर पर डेढ़ किलोमीटर तक साइकिल चलाने के करतब को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. इस तरह के हैरतंगेज वाले स्टंट को वे सड़कों पर ही नहीं बल्कि नाहरगढ़ की दुर्गम पहाड़ियों पर भी कई बार करके दिखा चुके हैं. यही कारण है की ना केवल वे तीन बार वर्ल्ड चैम्पियनशीप भी जीत चुके हैं बल्कि उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. खुद लक्ष्य बताते हैं की उनका यह सफ़र कोई आसान नहीं था, लेकिन लगातार मेहनत के चलते उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है.

करीब 14 साल पहले 2008 में साइकिल पर स्टंट करने की शुरुवात करने वाले लक्ष्य की माने तो परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते वक़्त उन्होंने सबसे पहले कुछ लोगों को साइकिल पर स्टंट करते देखा था। लेकिन यह कोई आसान काम नहीं था, बावजूद इसके लगातार प्रेक्टिस के चलते वे अब तक तीन बार इसका वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं. लक्ष्य की माने तो साईकल पर हैरतअंगेज स्टंट करने पर शुरू- शुरू में उन्हें अपने ही परिवार का जबरदस्त विरोध भी सहना पड़ा. यहाँ तक की रिश्तेदार और पड़ोसी भी ताना देने लगे थे. लेकिन जूनून इस कदर सवार था की लोग आज इसी स्टंट से उन्हें पहचाने लगे हैं.

लक्ष्य के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल वक़्त उस वक़्त का था जब उनके पिता का इसी साल अप्रैल में निधन हो गया था। इसके बाद परिवार की जिम्मेदारी उन पर आ गई है। उनके पिता का कृषि यंत्र का बिजनेस था। ऐसे में टारगेट अपने पिता का बिजनेस संभालने के साथ-साथ रोजाना 3 से 4 घंटे प्रैक्टिस भी करते हैं।ख़ास बात यह भी है की वाणिज्य में पोस्ट ग्रज्युएट की डिग्री के साथ उन्हें जर्मन सहित कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं का भी ज्ञान है।आज लक्ष्य की मेहनत का ही नतीजा है की जहाँ शुरुवाती दिनों में उन्होंने सिर्फ मनोरंजन के लिए साइकिल पर स्टंट किए, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें हीरो, रेड बुल जैसे ब्रांड समेत कई प्रायोजक मिलने लगे । जिसकी वजह से इसी स्टंट के चलते वे आज हर महीने 50,000 रुपये तक कमा भी रहे हैं।

Source : Lal Singh Fauzdar

cyclist jaipur cyclist
Advertisment
Advertisment
Advertisment