गहलोत राज में थमने का नाम नहीं ले रहा मंत्रियों और विधायकों की नाराजगी का सिलसिला

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को भले ही मात्र डेढ़ साल बचे हों, लेकिन गहलोत सरकार अभी से चुनावी मोड में आ चुकी है. चाहे वह जनहित से जुड़ी घोषणाओं का मामला हो,

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
CM Gahlot

 गहलोत राज में अब भी जारी है मंत्रियों और विधायकों की नाराजगी( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को भले ही मात्र डेढ़ साल बचे हों, लेकिन गहलोत सरकार अभी से चुनावी मोड में आ चुकी है. चाहे वह जनहित से जुड़ी घोषणाओं का मामला हो, या फिर अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संतुष्ट करने की कवायद. मगर इस बीच गहलोत सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती मंत्रियों और विधायकों के बीच बढ़ती नाराजगी है. हालात ये हैं कि तमाम कोशिशों के बावजूद मंत्रियों से लेकर विधायकों तक की नाराजगी की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है. आलम यह है पिछले 1 महीने में ही करीब एक दर्जन विधायक खुलकर गहलोत सरकार के मंत्रियों की कार्यशैली की शिकायत कर चुके हैं. यहां तक कि कई विधायक खुलेआम यह कहने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं कि अगर मंत्रियों का यही व्यवहार रहा तो सरकार की वापसी का सपना सपना ही रह जाएगा.

विधायकों की नाराजगी को लेकर गहलोत सरकार में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और मुरारी लाल मीणा का कहना है कि यह तो कांग्रेस का कल्चर है . यहां सभी को बोलने की आजादी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे बीच लड़ाई चल रही है. जहां तक विधायकों की नाराजगी की बात है तो मिल बैठकर बात कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी में तो किसी को बोलने की आजादी ही नहीं है.

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने बयान के लिए पूरे महाराष्ट्र से मांगी माफी

भाजपा ने कसा तंज
वहीं, कांग्रेस की आपसी खींचतान पर भाजपा का कहना है कि पूरे साढ़े 3 साल कांग्रेस में सिर्फ कुर्सी बचाने का ही काम हुआ है. यह सरकार अंतर्विरोधों से घिरी हुई है. विधायक मंत्रियों के बीच लगातार गुटबाजी और नाराजगी की तस्वीरें सामने आ रही है, जिसका खामियाजा जनता को उठाना पढ़ रहा है.

संगठन और सरकार दोनों की चुनौतियां
ऐसे में देश के सभी राज्यों से एक-एक कर बाहर हो रही कांग्रेस पार्टी और सरकार के सामने यह बड़ी चुनौती है कि आखिर मंत्रियों और विधायकों के बीच बढ़ रही दूरी और नाराजगी को कैसे ठीक किया जाए. अब देखना ये होगा कि गुटबाजी और आपसी सिर फुटव्वल की वजह से एक के बाद एक राज्य की सत्ता से बाहर हो रही कांग्रेस के नेता इससे सबक लेते हैं या इस आपसी मनमुटाव को चुनावी हार में तब्दील कर बदला लेते हैं.  

Source : Lal Singh Fauzdar

cm-ashok-gehlot Ashok Gehlot Ashok Gehlot news rajasthan cm ashok gehlot rajasthan chief minister ashok gehlot ashok gehlot breaking news ashok gehlot video news ashok gehlot meeting in bundi
Advertisment
Advertisment
Advertisment