क्या राजस्थान कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है. उदयपुर में चिंतन शिविर में पढ़ाए एकजुटता के पाठ और कांग्रेस के आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद भी गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. माना जा रहा है कि राजस्थान में गहलोत और पायलट ग्रुप पटरी पर है मगर जिस तरह पायलट गुट के गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है उससे तो साफ है कि कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी अंदर ही अंदर उबल रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में मास्क पहनना जरूरी, कोरोना प्रोटोकॉल न मानने पर 500 रुपये जुर्माना
कैबिनेट मंत्री रमेश चंद मीणा ने किरोड़ी लाल मीणा का हवाला देते हुए सीधे सीएम पर सियासी हमला बोला है. किरोड़ी लाल मीणा और सरकार के बीच मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं. मंत्री मीणा का कहना है कि आखिर आधा दर्जन मुकदमो के बाद भी किरोड़ी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है. इसमें सरकार की मिलीभगत नजर आती है. यानी सीधा निशाना सीएम गहलोत पर है. वह सीएम खुद गृहमंत्री भी है. ऐसे में साफ है मंत्री मीणा के बयान के बाद कांग्रेस की अंदरूनी सियासत गर्माएगी.
HIGHLIGHTS
- पायलट गुट के गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री का सरकार पर हमला
- भाजपा नेता और गहलोत सरकार के बीच मैच फिक्सिंग के लगाए आरोप
- राजस्थान में कांग्रेस में गुटबाजी फिर आई सामने