NEET Paper Leak मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान के कोटा में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान नीट परीक्षा के साथ ही प्रदेश के कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए गए. वहीं, अब कोटा में उग्र प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इन नेताओं में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व खेल मंत्री अशोक चांदना समेत 13 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. अब इस एफआईआर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया सामने आई है.
कोटा में NEET पेपर लीक के मामले पर हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर पीसीसी प्रदेशाध्यक्ष श्री @GovindDotasra एवं नेता प्रतिपक्ष श्री @TikaRamJullyINC पर FIR दर्ज करना सरकार की बौखलाहट है। पेपर लीक को स्वीकार कर लाखों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई की बजाय उनके लिए…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 25, 2024
यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly By-elections 5 seats: राजस्थान के 5 सीटों पर उपचुनाव, जानें क्या है राजनीतिक समीकरण
कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर गहलोत की प्रतिक्रिया
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए इसे सरकार की बौखलाहट करार दिया है. साथ ही गहलोत ने यह भी कहा कि पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह उनके लिए न्याय मांगने वालों पर एफआईआर दर्ज किया गया है, जो उचित नहीं है. कांग्रेस इन फर्जी मुकदमों से डरने वाली नहीं है. कांग्रेस न्याय की लड़ाई लड़ती रहेगी.
डोटासरा समेत 13 कांग्रेस नेताओं पर FIR दर्ज
आपको बता दें कि कोटा के सर्किट हाउस के बाहर कांग्रेस नेताओं ने नीट परीक्षा समते प्रदेश में बिजली-पानी और कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान डोटसरा ने सीधे तौर पर कोटा आईजी को सुधर जाने की धमकी देते हुए सीएम भजनलाल और ओम बिरला पर भी निशाना साधा. डोटासरा ने कहा कि सुधर जाओ, नहीं तो भजनलाल और ओम बिरला भी नहीं बचा पाएंगे.
प्रदेश के 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
वहीं, जल्द ही राजस्थान के पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसे लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इन सीटों में झुंझुनूं, दौसा, देवली- उनियारा, खींवसर और चौरासी सीट शामिल है. दरअसल, यहां के विधायकों ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सांसद बन गए. जिसके बाद सभी नेताओं ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. पांच विधायकों में से 3 कांग्रेस, 1 आरएलपी और 1 BAP विधायक शामिल हैं.
HIGHLIGHTS
- डोटासरा समेत 13 कांग्रेस नेताओं पर FIR दर्ज
- पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी प्रतिक्रिया
- कहा- एफआईआर दर्ज करना सरकार की बौखलाहट
Source : News Nation Bureau