जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिल्ली से जयपुर आ रही एक वीडियो कोच बस बिजली की हाईटेंशन तारों से टकरा गयी और उसमें आग लग गई. घटना में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए. कार्यवाहक थानाधिकारी अनीता मीणा ने बताया कि जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लबाना गांव के पास एक ट्रक के पलट जाने से रास्ता जाम था.
ये भी पढ़ें- इतिहास में पहली मंदी पर लगी सरकार की मुहर, दूसरी तिमाही में -7.5 फीसदी की ग्रोथ
वीडियो कोच बस चालक ने बस को गलत दिशा से निकालने का प्रयास किया और इसी दौरान बिजली की हाईटेंशन तारों की चपेट में आकर उसमें करंट फैल गया. उन्होंने बताया कि बस में लगी आग से भगवान सिंह, नूर मोहम्मद और शुभना की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गये. अन्य यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. घायलों को उपचार के लिये निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि आग के कारण बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Source : Bhasha