राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार 15वीं विधानसभा के छठे सत्र के लिए अपने औपचारिक संबोधन की शुरुआत से पहले संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों को पढ़ा. कलराज मिश्र ने अपने संबोधन से पहले इस नई परंपरा की शुरुआत की. उनकी ओर से विधानसभा में संविधान की प्रस्तावना एवं कर्तव्यों को पढ़ने के बाद विधायकों ने इसे दोहराया. विधायकों को संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों के पालन की शपथ दिलाने के बाद राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ना शुरू किया.
अभिभाषण के दौरान तीनों केंद्रीय कृषि सुधार कानूनों के विरोध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सदस्य बलवान पुनिया ने हंगामा शुरू कर दिया. बलवान वेल में आकर हंगामा करते रहे और राज्यपाल अभिभाषण पढ़ते रहे. बलवान ने आंदोलनकारियों के समर्थन में नारे भी लगाए. इधर, मुख्य सचेतक महेश जोशी, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल और उप सचेतक महेंद्र चौधरी ने भी पूनिया को मनाने की पूरी कोशिश की.
राज्यपाल की मौजूदगी में आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में जय किसान के नारे लगाए गए. किसानों के समर्थन में नारे लगाने वालों में कुछ कांग्रेस तो कुछ निर्दलीय विधायक रहे. वहीं भाजपा विधायकों के खेमे से जय श्रीराम की नारेबाजी से भी सदन गुंजायमान हो गया. हालांकि बाद में कांग्रेस नेताओं ने पुनिया को सदन से बाहर चले जाने के लिए मना लिया और इस बीच भी राज्यपाल ने अपना संबोधन जारी रखा.
देश के इतिहास में पहली बार किसी विधानसभा में राज्यपाल अभिभाषण मे संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों का वाचन किया गया, इसका आरम्भ आज राजस्थान विधानसभा से हुआ। pic.twitter.com/UCbOxzmcRm
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) February 10, 2021
आज राजस्थान विधानसभा में महामहिम राज्यपाल महोदय श्री @KalrajMishra जी के स्वागत एवं सम्बोधन के कुछ क्षण। साथ में मुख्यमंत्री श्री @ashokgehlot51 जी , एवं कैबिनेट मंत्री श्री @ShantiDhariwal जी व @GovindDotasra जी भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/JO4usaWSt7
— Dr. C.P. Joshi (@drcpjoshi) February 10, 2021
करीब 45 मिनट तक भाषण पढ़ने के बाद राज्यपाल विधानसभा से बाहर चले गए. इससे पहले बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए ट्रैक्टर चलाकर पहुंचीं हालांकि, पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें विधानसभा के गेट तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया, जिसके बाद उन्होंने चालक को ट्रैक्टर का स्टीयरिंग दिया और पैदल ही विधानसभा की ओर चल दीं.
राज्यपाल के अभिभाषण में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों पर भी वक्तव्य रखा गया था, जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र ने बढ़ी हुई कीमतों के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराया. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है.
HIGHLIGHTS
- 45 मिनट का था अभिभाषण
- चिधानसभा में नई परंपरा की शुरुआत
- अभिभाषण के दौरान लगे जय किसान और जय श्रीराम के नारे
Source : IANS