Advertisment

Pushkar mela : विदेशी महिलाओं के साथ राजस्थानी महिलाओं ने खेले गेम

तीर्थ राज पुष्कर में धार्मिक आयोजनो का दौर जारी है वही दूसरी और मेला मैदान में आयोजित प्रतियोगिताएं भी सैलानियों और श्रद्धालुओं को खूब पसंद आ रही हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Pushkar mela : विदेशी महिलाओं के साथ राजस्थानी महिलाओं ने खेले गेम

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला अपने पूरे परवान पर पहुंच चूका है.

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला अपने पूरे परवान पर पहुंच चूका है. एक और जहा तीर्थ राज पुष्कर में धार्मिक आयोजनो का दौर जारी है वही दूसरी और मेला मैदान में आयोजित प्रतियोगिताएं भी सैलानियों और श्रद्धालुओं को खूब पसंद आ रही हैं. इन प्रतियोगिताओ को देखने आये देश-विदेश के कोने-कोने से विभिन्न जाति धर्म के लोगो से तीर्थ राज पुष्कर में पूरब और पश्चिम की संस्कृति का मिलन देखने को मिल रहा है.

पुष्कर मेला मैदान में आयोजित मटका रेस और म्यूजिकल चैयर रेस प्रतियोगिता में देसी विदेशी प्रतिभागियों ने अपना दमख़म दिखाकर सभी मेलार्थियों का दिल जीत लिया. राजस्थानी महिलाओं ओर विदेशी बालाओं के बीच चेयर रेस आयोजित की गई जिसमे चेयर के पीछे भागती विदेशी बालाओं ओर राजस्थानी महिलाओं को देख हर कोई रोमांचित था. साथ ही मटका रेस प्रतियोगिता में कुल 15 प्रतिभागियों ने अपनी किस्मत आजमाई जिनमे 7 विदेशी बालाओं ने भी हिस्सा लिया. मटका रेस प्रतियोगिता में स्थानीय रेखा प्रथम स्थान पर रही. मटका रेस मे भाग लेने वाली हर विदेशी महिला ने ख़ुशी जाहिर की और इसे कभी भी नहीं भूलने वाला पल बताया. इसी प्रकार पशुपालन विभाग की और से मेला मैदान पर ही देशी व विदेशी महिलाओ के बीच म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई.

यह भी पढ़ें- पुष्‍कर मेला: जानें क्‍यों Mercedes-Benz कार से भी महंगी है इस घोड़े की सवारी

प्रतियोगिता में देशी व विदेशी महिलाओ ने देशी धुनों व म्यूजिक के साथ चेयर पर बैठने लिए दोड लगाईं. प्रतियोगिता में दिल्ली की रिचा ने अपनी बुद्धिमता का परिचय देते हुए पहला स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में 49 देशी-विदेशी युवतियों और महिलाओ ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में विदेशी महिलाओ में खासा उत्साह देखने को मिला. प्रतियोगिता को देखने के लिए मैदान पर देशी व विदेशी पर्यटकों की भीड़ उमड़ी. दोनों ही प्रतियोगिता के विजेताओ को मेला प्रशासन की और से स्मर्ति चिन्ह और प्रमाण पत्र भेट किए गए.

Source : IANS

pushkar mela Pushkar Fair
Advertisment
Advertisment
Advertisment