विवादित जगह पर G20 की बैठक, मेवाड़ के राजकुमार ने PM Modi से किये सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर और जी. किशन रेड्डी को संबोधित एक पत्र में मेवाड़ के राजकुमार विश्वराज सिंह ने कहा कि विवादित स्थल पर जी20 की बैठक आयोजित करने के पहले औपचारिक मंजूरी लेनी चाहिए थी.  दिवंगत महाराणा भगवत सिंह मेवाड़ के पुत्र विश्वराज सिंह ने पत्र में कहा कि जी 20 का आयोजन स्थल बनाए गए सिटी पैलेस संयुक्त हिंदू परिवार का हिस्सा है और इस पर वर्षों से कानूनी विवाद चल रहा है.

author-image
IANS
New Update
G20

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर और जी. किशन रेड्डी को संबोधित एक पत्र में मेवाड़ के राजकुमार विश्वराज सिंह ने कहा कि विवादित स्थल पर जी20 की बैठक आयोजित करने के पहले औपचारिक मंजूरी लेनी चाहिए थी.  दिवंगत महाराणा भगवत सिंह मेवाड़ के पुत्र विश्वराज सिंह ने पत्र में कहा कि जी 20 का आयोजन स्थल बनाए गए सिटी पैलेस संयुक्त हिंदू परिवार का हिस्सा है और इस पर वर्षों से कानूनी विवाद चल रहा है.

उन्होंने कहा, इसलिए इसे आयोजन स्थल बनाने से पहले इसके मालिकों की मंजूरी लेनी चाहिए थी. राजकुमार ने पत्र में लिखा मेरे पिता महाराणा महेंद्र सिंह जी हमारे परिवार के मुखिया हैं और हमें स्थानीय समाचार पत्रों से पता चला है कि जी 20 की बैठक उदयपुर में सिटी पैलेस में होने वाली हैं. जहां बैठक होने वाली है, वहां हमारी कई पारिवारिक संपत्तियां हैं, जिसकी सीमाएं भारत संघ के साथ उदयपुर-मेवाड़ राज्य के एकीकरण के बाद तय की गई थीं.

राजकुमार ने कहा अगर प्रेस में आ रही खबरें सही हैं तो यह हमारे अधिकारों का उल्लंघन है. संपत्ति के मालिकों की अनुमति के बगैर वहां इस तरह के आयोजन नहीं किए जाने चाहिए. पत्र में राजकुमार ने लिखा, उच्च पदों बैठे लोगों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने पद की गरिमा की रक्षा करेंगे.

Source : IANS

Rajasthan news today G20 meeting Prince of Mewar Letter to pm
Advertisment
Advertisment
Advertisment