केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत को 'कांग्रेस का जेलर' करार दिया

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और उन्हें कांग्रेस का जेलर करार दिया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
cm

सीएम अशोक गहलोत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और उन्हें कांग्रेस का जेलर करार दिया. दरअसल, असम विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद कांग्रेस और गठबंधन के नेताओं के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त की आशंका से बचने के लिए एयूआईडीएफ के नेताओं को राजस्थान भेजा गया, जिस पर शेखावत ने गहलोत पर कटाक्ष करते हुए उन्हें जेलर करार दिया है. एआईयूडीएफ के एक दर्जन से अधिक नेता शुक्रवार से एक पांच सितारा रिसॉर्ट में डेरा डाले हुए हैं और कांग्रेस के नेताओं ने पुष्टि की कि वे जब तक चाहेंगे, तब तक यहां रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को कहा कि अशोक गहलोत कांग्रेस के बाड़ेबंदी एक्सपर्ट मुख्यमंत्री बन चुके हैं. शेखावत ने हिंदी में किए गए अपने एक ट्वीट में कहा, अशोक गहलोत जी कांग्रेस के बाड़ेबंदी एक्सपर्ट मुख्यमंत्री बन चुके हैं. असम में अभी नतीजे आए नहीं हैं और कांग्रेस को हार का भूत डराने लगा है. असम के अपने और सहयोगी दल के प्रत्याशियों को राजस्थान लाकर पार्टी ने एक बार फिर बाड़ेबंदी का सहारा लिया है.

एक अन्य ट्वीट में भाजपा नेता ने कहा, वैसे मुख्यमंत्री जी का मुख्य काम यही है. फाइव स्टार सेवाओं का बाड़ा बनाकर अपने ही नेताओं को कैद करना. इस बार तो दूसरी पार्टी के नेताओं को भी बंदी बना लिया गया है. गहलोत जी को कांग्रेस का जेलर कहना ही सही होगा. नवीनतम अपडेट के अनुसार, एआईयूडीएफ के कुल 20 नेता जयपुर के होटल फेयरमोंट में डेरा डाले हुए हैं.

असम: मतगणना से पहले कांग्रेस उम्मीदवारों को बचाने में जुटी

असम में तीन चरण की वोटिंग संपन्न हो गई है और अब चुनाव रिजल्ट का इंतजार है. मतगणना से पहले कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को सहेजने में जुटी है. असम में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को जयपुर लाया गया है. कांग्रेस के साथ AIUDF के भी उम्मीदवार आए हैं. जयपुर के फेयरमाउंट होटल में इन प्रत्याशियों को ठहराने की सूचना आ रही है. जोड़-तोड़ की राजनीति से बचने के लिए कांग्रेस ने यह कदम उठाया है. आने वाले दिनों में कुछ और MLA भी जयपुर आएंगे. कांग्रेस ने बदरुद्दीन की पार्टी AIUDF के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा है.

कांग्रेस और AIUDF के कुल 18 उम्मीदवार जयपुर आए. इन उम्मीदवारों में सुहाना रहमान, आसमा खातून, समसूल खुदा, हाफिज बशीर अहमद, मीनाक्षी रहमान रिजा, मोहम्मद निज उर रहमान, संधिदर तालुकेदार, नजीब अहमद, अमीनुल इस्लाम, रफीकुल इस्लाम सुजान, लश्कर निजाम चौधरी, नजर उल हक, अमीनुल इस्लाम, अशरफहुल हुसैन करीम, दारुल हुदा, जाकिर हुसैन और पृथ्वीराज साठे हैं. ये लोग दो मई को रिजल्ट आने तक राजस्थान में ही रुकेंगे.

Source : IANS

congress cm-ashok-gehlot gajendra singh sekhawat
Advertisment
Advertisment
Advertisment