Advertisment

गहलोत सरकार बहुमत में है, विधानसभा सत्र बुलाकर कोरोना पर चर्चा करना चाहते हैं: अविनाश पांडे

इधर, राज्य कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार बहुमत में हैं. सरकार राज्य विधानसभा सत्र बुलाना चाहती है.

author-image
nitu pandey
New Update
avinash pandey

राज्य कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान (Rajsthan) में विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर गहलोत सरकार और राज्यपाल कलराज मिश्र के बीच ठनी हुई है. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का राज्य मंत्रिमंडल का संशोधित प्रस्ताव कुछ 'सवालों' के साथ सरकार को वापस भेजा है.पिछले एक हफ्ते में यह दूसरी बार है, जब राज्यपाल ने सरकार के विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को लौटाया है.

इधर, राज्य कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार बहुमत में हैं. सरकार राज्य विधानसभा सत्र बुलाना चाहती है. हम विधानसभा में विपक्ष के साथ कोविड 19 (Covid-19) समेत कई अहम मामलों पर चर्चा करना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें: यूएई के अल दफ्रा एयरबेस पर उतरे फ्रांस से भारत आ रहे 5 राफेल विमान: भारतीय वायु सेना

बता दें कि राजस्थान में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच अशोक गहलोत के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल ने विधानसभा सत्र 31 जुलाई से आहूत करने के लिये राज्यपाल को शनिवार देर रात एक संशोधित प्रस्ताव भेजा था. इसमें मंत्रिमंडल ने विधानसभा का सत्र 31 जुलाई से आहूत करने का आग्रह किया है.

और पढ़ें:अब चीन-पाक की खैर नहीं, Indian Airfore के बेड़े में इस दिन शामिल होगा राफेल लड़ाकू विमान

जिस पर सोमवार को राजस्थान में राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर कहा है कि इसके लिए संवैधानिक तौर-तरीकों का पालन किया जाना चाहिए. राजभवन की तरफ जारी बयान में कहा गया है कि राज्यपाल सत्र बुलाने पर सहमत हैं. मगर संवैधानिक तौर तरीकों के अनुसार विधानसभा का सत्र बुलाया जाना चाहिए. राज्यपाल ने सत्र बुलाने के लिए अशोक गहलोत सरकार के सामने तीन बिंदु रखते हुए फिर से जवाब मांगा है.

Source : News Nation Bureau

Ashok Gehlot Gehlot government Avinash Pandey
Advertisment
Advertisment