Advertisment

Rajasthan By-Election: अकेले सातों सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, उम्मीदवारों का नाम हुआ तय

राजस्थान में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस अकेले ही चुनाव लड़ने जा रही है. इसकी जानकारी खुद गोविंद सिंह डोटासरा ने दी और कहा कि उम्मीदवारों के नाम तय किए जा चुके हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
govind singh dotasra

गोविंद सिंह डोटासरा

Advertisment

Rajasthan By-Election: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के तारीखों की घोषणा कर चुकी है. इसके साथ ही कई राज्यों में उपचुनाव के तारीखों का भी ऐलान किया जा चुका है. वहीं, राजस्थान के सभी सात सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी. जिसके नतीजे 23 नवंबर को जारी होगी. बीजेपी ने पहले ही 7 सीटों में से 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है. 

सभी 7 सीटों पर कांग्रेस अकेले लड़ेगी चुनाव

जानकारी की मानें तो कांग्रेस भी जल्द ही सभी 7 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है. 21 अक्टूबर को कांग्रेस ने पीसीसी वॉर रूम में बैठक की. इस बैठक में प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे. 

कांग्रेस किसी पार्टी के साथ नहीं करेगी गठबंधन- डोटासरा

वहीं, इस बैठक के बाद डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस उपचुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और जल्द ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने वाली है. उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर ना ही क्षेत्रीय दलों ने उनसे संपर्क किया है और ना ही कांग्रेस ने किसी भी क्षेत्रीय दल से संपर्क किया है. हम सभी सात सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेंगे और इसके लिए हमने उम्मीदवार भी तय कर लिए हैं. 

यह भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई से कम खतरनाक नहीं है झारखंड का अमन साहू, लड़ना चाहता है विधानसभा चुनाव

बीजेपी के कुशासन से जनता परेशान

आगे बीजेपी पर हमला करते हुए डोटासरा ने कहा कि प्रदेशवासी भाजपा के 10 माह के कुशासन से परेशान हैं और अब वह राज्य की जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी. बता दें कि 13 नवंबर को यूपी, असम, बंगाल समेत 13 राज्यों के कुल 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. यूपी के 10 सीटों में से 9 सीटों पर उपचुनाव होने वाला है.

23 नवंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे

वहीं, 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. हरियाणा चुनाव के नतीजे के बाद से बीजेपी में नया जोश देखा जा रहा है तो वहीं कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के बीच महाराष्ट्र, झारखंड से मतभेद की खबरें सामने आ रही है. हालांकि पार्टी लगातार इन बातों को महज एक अफवाह बता रही है.  

congress hindi news Rajasthan News Rajasthan By Election Rajasthan News hindi
Advertisment
Advertisment