राजस्थान पॉलिटिकल ड्रामे को लेकर बीजेपी नेता गुलाब चंद्र कटारिया ने अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी में उप-मुख्यमंत्री के पद से बर्खास्त होने के साथ एक वर्टिकल डिविजन देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाहते हैं तो उन्हें पहले फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करना चाहिए. अगर वह बिना फ्लोर टेस्ट के ऐसा करते हैं तो अच्छा संदेश नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास और सोफी टर्नर के साथ की मस्ती, देखें Viral Video
सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं- पायलट
वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से बर्खास्त किए जाने के बाद अशोक गहलोत ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. वहीं इसके बाद सचिन पायलट के समर्थकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है और आज दौसा कलेक्ट्रेट के बाहर करीब 8 से 10 पायलट समर्थक धरने पर बैठ गए. युवा कांग्रेस के यह पदाधिकारी सचिन पायलट पर हुई कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. इन यूथ कांग्रेसियों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जो कार्रवाई की गई है वह पूर्णतया गलत है और इसके लिए इसके विरोध में सड़कों पर उतरेंगे और कांग्रेस के खिलाफ विरोध करेंगे.
यह भी पढ़ें- सचिन पायलट की पत्नी ने गांधी परिवार पर लगाया बड़ा आरोप, पढ़ें पूरी खबर
पायलट ने अब अपने ट्विटर प्रोफाइल में किया बड़ा बदलाव
राजस्थान में चल रहे सियासी उथलपुथल के बीच सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अब अपने ट्विटर प्रोफाइल में बड़ा बदलाव किया है. सचिन पायलट ने कांग्रेस से बर्खास्त होने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट के बायो से कांग्रेस हटा लिया है. उन्होंने अब अपने ट्विटर प्रोफाइल पर सिर्फ टोंक विधायक मेंशन किया है. साथ ही उन्होंने आईटी, दूरसंचार और कॉर्पोरेट मामलों के पूर्व मंत्री, भारत सरकार लिखा है. इससे पहले सचिन पायलट ने अपने ट्विटर पर डिप्टी सीएम राजस्थान और राजस्थान कांग्रेस प्रेसिडेंट लिखा था. कांग्रेस पार्टी आलाकमान की कार्रवाई के बाद उन्होंने अब अपने प्रोफाइल से कांग्रेस के साथ इन प्रोफाइल को निकला दिया है. आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग के बाद सचिन पायलट को मंत्री पद से हटा दिया गया था.